Halloween party ideas 2015

देहरादून :
उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने अमर शहीद महान स्वतंत्रता सेनानी स्व0 श्रीदेव सुमन के जन्मदिवस पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि स्व0 सुमन ने जीवन पर्यन्त समाज के गरीब, असहाय एवं निम्न वर्गो के बीच रहकर टिहरी रियासत को राजशाही से मुक्त कराने के लिए संघर्ष करते हुए अपनी प्राणों की आहूति दी। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व0 सुमन ने टिहरी रियासत की राजशाही के खिलाफ पूरे राज्य में जनजागरण अभियान चलाकर समाज को जागरूक करते हुए राज्य में टिहरी रियासत के विरोध में अलख जगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि स्व0 सुमन शिक्षा के दौरान ही सन् 1930 के नमक सत्याग्रह आन्दोलन में कूद पडे़ं और उन्हें 84 दिन जेल में रखा गया और उन्होंने जेल में रहते आमरण अनशन आरम्भ कर दिया। स्व0 सुमन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्रांन्तिकारी के साथ-साथ एक सुलझे हुए पत्रकार भी थे। श्री प्रीतम ंिसह ने कहा कि स्व0 सुमन हिन्दू धर्मराज, राष्ट्रमत, कर्मभूमि जैसे हिन्दी व अंग्रेजी के पत्रों के सम्पादन से भी जुडे रहे और उन्होंने गढ़ देश सेवा संघ, हिमालय सेवा संघ, हिमालय प्रान्तीय देशी, राज्य प्रजा परिषद, हिमालय राष्ट्रीय शिक्षा परिषद आदि संस्थाओं की भी स्थापना की। 

      इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर0 पी0 रतूड़ी, गरिमा महरा दसौनी, शोभा राम, लाखीराम बिजल्वाण, सुधीर सुनहेरा, मोहन काला, जगदीश धीमान, कै0 बलवीर सिंह रावत, हरि सिंह चैधरी, दीप बोहरा, परिणीता बड़ौनी, मंजू तोमर, गिरीश पुनेड़ा, दीपक जुयाल, भरत शर्मा, नवीन रमोला, इन्द्र मोहन नारंग, आदर्श सूद, निहाल सिहं आदि नेतागणों ने उन्हंे कांग्रेस भवन में श्रद्वासुमन अर्पित किये। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.