Halloween party ideas 2015


सहारनपुर;


गर्मी की तपिश इतनी अधिक बढ गयी है कि मशीने आग उगल रही है।ऐसा ही वाक्य पेश आया जब मंगलवार रात्रि को भाजपा के कार्यकर्ता की सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक  आग लग गयी।आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हुआ यूं कि रात करीब 9:15 बजे दिल्ली रोड पर खड़ी एक आइ-20 कार धूं-धूं कर जलने लगी।कार में बैठी सास बहू किसी तरह बाहर निकले।दमकल कर्मी जब तक पहुंचे तब तक कार राख हो चुकी थी।

नुमाइश कैंप निवासी भाजपा समर्थक संचित अरोड़ा पत्नी पारुल अरोड़ा एवं माता जी के साथ आइ-20 कार में बैठकर दिल्ली रोड मिठाई की दुकान पर आए हुए थे। पत्नी और मां को कार में बैठाकर वह मिठाई लेने अंदर गए करीब पांच मिनट बाद ही कार में आग लग गई।

आग को देख पारुल अपनी सास को लेकर जैसे तैसे दरवाजा खोल बाहर निकली। बदहवास पारुल दौड़ती हुई मिठाई की दुकान में घुसी तो संचित भी बाहर आ गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी कुछ देर में पहुंच गई, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.