Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश  :
उत्तम सिंह


गुमानीवाला व भट्टोंवाला ग्राम सभा की बोक्सा बस्ती में लो वोल्टेज की  समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा समस्या के निराकरण की मांग की। उपखण्ड अधिकारी ने गग्रामीणो को जल्द समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया।
ग्राम सभा गुमानीवाला व भट्टों वाला की बोक्सा बस्ती में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणो ने  पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास के नेतृत्व में विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी से मिलकर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। राजेश व्यास ने बताया कि बोक्सा बस्ती के वार्ड संख्या -1 में सिंगल फेस लाईन होने के चलते दोपहर व रात्रि के समय लो वोल्टेज की  समस्या बनी रहती है। बताया कि जहाँ दोपहरी में भीषण गर्मी में पंखे नही चलते है तो वहीं रात्रि के समय बिजली के बल्व दीये की तरह टिमटिमाते है। जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत होती है। पंखे नही चलने से गर्मी से कोई राहत नही मिलती। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी ग्रामीण राजीव कुमार ने ग्रामीणों को शीघ्र समस्या के निदान का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में पंचायत सदस्य निर्मला देवी, मंगल सिंह रावत, खेम सिंह, पवन सिंह, राजू, लक्ष्मी देवी,सरस्वती देवी ,सुशीला देवी, हरि सिंह, त्रिलोक सिंह, लखन सिंह, राकेश चंद्र, डबल चंद्र, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.