डोईवाला ;
आज कुआंवाला में उत्तराखंड परिवहन, पर्वतीय डिपो की बस , सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. गनीमत रही कि हादसे ने भयानक रूप नहीं लिया. दो यात्री घायल हो गए है.
हुआ यूँ कि कुआंवाला ,डोईवाला में जहाँ सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है वहाँ , देहरादून से गोपेश्वर की और जा रही पर्वतीय डिपो की बस के द्वारा ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ. ड्राइवर को पता नहीं चल पाया कि बायीं और ट्रक खड़ा है, और इसी कारण बस, खड़े ट्रक से टकरा गयी. बस के अगले हिस्से को नुक्सान पंहुचा है और यात्रियों को अधिक चोट नहीं आयी है.
थानाध्यक्ष , डोईवाला श्री राकेश गुसाईं ने बताया कि निकटतम पुलिस चौकी से घटनास्थल पर पंहुचकर यात्रियों को तत्काल पुलिस ने कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया। दो यात्रियों को चोट लगी है , जिनमे से एक को गंभीर चोट लगी है. बस में ३२ यात्री और और ०३ स्टाफ के लोग मौजूद थे.
आज कुआंवाला में उत्तराखंड परिवहन, पर्वतीय डिपो की बस , सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. गनीमत रही कि हादसे ने भयानक रूप नहीं लिया. दो यात्री घायल हो गए है.
हुआ यूँ कि कुआंवाला ,डोईवाला में जहाँ सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है वहाँ , देहरादून से गोपेश्वर की और जा रही पर्वतीय डिपो की बस के द्वारा ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ. ड्राइवर को पता नहीं चल पाया कि बायीं और ट्रक खड़ा है, और इसी कारण बस, खड़े ट्रक से टकरा गयी. बस के अगले हिस्से को नुक्सान पंहुचा है और यात्रियों को अधिक चोट नहीं आयी है.
थानाध्यक्ष , डोईवाला श्री राकेश गुसाईं ने बताया कि निकटतम पुलिस चौकी से घटनास्थल पर पंहुचकर यात्रियों को तत्काल पुलिस ने कैलाश हॉस्पिटल भिजवाया। दो यात्रियों को चोट लगी है , जिनमे से एक को गंभीर चोट लगी है. बस में ३२ यात्री और और ०३ स्टाफ के लोग मौजूद थे.
एक टिप्पणी भेजें