Halloween party ideas 2015

चोरों के निशाने पर गुमानीवाला क्षेत्र ,चोरों ने गुमानीवाला मे बन्द घर मे चोरी की घटना को दिया अंजाम
श्यामपुर:


गुमानीवाला क्षेत्र के रूषाफार्म में गली नम्बर 13 निवासी कैलाशचंद्र भट्ट के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया।  चोर आलमारी तोड़कर भीतर रखे एक लाख रुपये के आभूषण ले उड़े।चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर श्यामपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाँच  में जुट गई। श्यामपुर चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी ने कहा कि जल्द चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
श्यामपुर स्थित गुमानीवाला के रुषाफार्म में बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने आलमारी तोड़कर उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये के  सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया। रुषाफार्म गुमानीवाला की गली नम्बर 13 में  निवासी कैलाशचंद्र भट्ट का घर है।बीती रात्रि को उनकी पत्नी घर पर ताला लगाकर रिश्तेदार की  शादी में सम्मलित होने गई हुई थी। सुबह लगभग 10 बजे  वह अपने घर पहुंची। मेंन गेट खोलकर जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुये तो दरवाजे के ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश फाख्ता हो गए किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए उन्होंने घर के भीतर प्रवेश किया। अस्त व्यस्त कमरे का नजारा देखकर उनके पांव की जमीन खिसक गई। कमरे के भीतर आलमारी व उसके सैफ का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान यहाँ वहाँ बिखरा पड़ा था। जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस व समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास को दी। बताया कि चोर दीवार फांद कर घर मे घुसे कमरे का ताला तोड़कर आलामरी के भीतर रखे सोने के 2 जोड़ी मंगल सूत्र, 1 सोने की अंगूठी, कान के झुमके, चांदी की पायल,चांदी के बिछुवे, सहित एक लाख मूल्य के आभूषण चोरी कर ले गये  चोरी की सूचना पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घटना के साक्ष्य एकत्र कर जाँच  शुरू की। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास ने कहा कि विगत एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में चोरी की पांचवी घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को आईना दिखा दिया है। उन्होंने मांग की की क्षेत्र में बाहरी लोगों के सत्यापन के साथ ही पुलिस को रात्रि गस्त बढ़ानी चाहिए ताकि लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.