Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


लुभावनी योजना के झांसे में आकर  एक विधवा महिला ठगी का शिकार हो गई। ठगे जाने का अहसास होने पर विधवा महिला ने नगर पार्षद विपिन पन्त की सहायता से पुलिस से शिकायत की। मामला संज्ञान में आने पर शहर कोतवाल रितेश शाह ने जांच प्रारम्भ कर दी है।
गुमानीवाला के अमित ग्राम  निवासी महिला केशरी देवी  ठगी का शिकार हो गई। ठग ने  महिला को लुभावनी स्किम का झांसा दे रुपये ऐंठ लिए। जब तक महिला लुटेरे ठग की असलियत भाँपती तब तक रुपये लेकर वहाँ से  रफूचक्कर हो गया। ठगी का शिकार हुई महिला ने बताया कि दोपहर के समय एक युवक उनके घर आया उसने महिला को बताया कि सरकार आंगनवाड़ी योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की लड़कियों को लैपटॉप, स्कूटी व 50000 रुपये दे रही है।

जिसके  रजिस्ट्रेशन के लिए 3500 रुपये जमा करने होंगे। महिला को भरोसा दिलाने के लिए युवक ने अपना आधार कार्ड की फ़ोटो व योजना की जानकारी देते समय  स्वयं की फ़ोटो खींच कर महिला को उपलब्ध करायी ।ताकि महिला युवक की बातों में विश्वाश कर ले। इससे महिला युवक की बातों में आ गई। उसने युवक को रजिस्ट्रेशन के लिए रुपये जमा कर दिये। रुपये लेकर युवक वहाँ से चला गया। थोड़ी देर बाद महिला ने  अनिल नाम के युवक द्वारा दिये गए नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन दोनों नम्बर स्विच ऑफ थे। घबराकर महिला ने इसकी सूचना नगर पार्षद विपिन पन्त को दी। मौके पर पहुंचे नगर पार्षद ने भी उस नम्बर पर सम्पर्क किया । तो वह नम्बर  स्विच ऑफ आया। तो उन्होंने तत्काल घटना से शहर कोतवाल रितेश शाह को अवगत कराया।  बताया कि शहर कोतवाल ने घटना का संज्ञान लेकर जाँच प्रारम्भ कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.