हरिद्वार;
बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के तत्वावधान में पंचपुरी के कई घाटों पर अलग अलग टीमें गठित कर एक साथ सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान के लिए गठित की गयी टीम दुर्गा, टीम शिवाय, टीम जान्हवी ऋषिकेश, टीम उत्तरवाहिनी रूड़की, टीम मंदाकिनी कनखल, टीम पंडित बिठूर, टीम अलकनंदा बीएचईल, टीम मुखिया ऋषिकुल, टीम जटाशंकर बहादराबाद आदि जटवाड़ा पुल पर प्रेमनगर घाट, सती घाट कनखल, महर्षि कश्यप घाट, रामघाट सहित कई घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र कर स्वयंसेवियों ने गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि बीइंग भगीरथ के युवा स्वयंसेवी निरंतर टीम वर्क के रूप में काम कर रहे हैं। हरिद्वार सहित ऋषिकेश, रूड़की के अलावा उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में भी एक साथ सफाई कर टीमें अपने कार्य को अंजाम दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि टीम के प्रयासों से आमजनमानस के मन में गंगा के प्रति सेवाभाव उत्पन्न हो रहा है। सच्चे मन से मां गंगा की सेवा करने से अवश्य ही बीइंग भगीरथ की टीम को मां गंगा का आशीर्वाद मिलता रहेगा। निस्वार्थ भाव से की गयी सेवा अवश्य ही जनहित में नया बदलाव ला रही है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की यह मुहिम प्रदेश भर में ऐतिहासिक बदलाव ला रही है। युवा स्वयं बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन से जुड़ रहे हैं। शिखर पालीवाल ने कहा कि मां गंगा आस्था का केंद्र बिन्दु है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। हमारा भी दायित्व बनता है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को मां गंगा के प्रति जागरूक कर गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहें। रिशु वलिया व हितेश चौहान ने कहा कि बढ़ते तापमान से बेपरवाह होकर बीइंग भगीरथ की युवा टीम गंगा घाटों पर फैली गंदगी को एकत्र करने में जुटी हुई है। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा वेस्ट सामग्री फेंक दी जाती है। जिन कारणों से अन्य श्रद्धालु भक्तों को भी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। घाटों को सुन्दर बनाए रखने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। बाहर से आने वाला श्रद्धालु भक्ति भाव का संदेश लेकर अपने राज्य की और पहुंचे। फाऊण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल के नेतृत्व में टीम नये आयाम रच रही है। लगातार युवाओं की बढ़ती संख्या से ही लग रहा है कि मां गंगा को स्वच्छ बनाने की यह मुहिम अवश्य ही रंग लाएगी। गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाने वाली टीमों में मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा, प्रतीक भरालिया, आकाश पाल, निखिल वालिया, शुभम कश्यप, तरूण वर्मा, सागर, सचिन, आयुष गुप्ता, पंकज त्यागी, अमित जनगिड, सुदीप, अभिषेक राणा, करण, भूपेश पांडे, सीमा चैहान, मन्नू, सागर, नीरज भूटानी, आदित्य भाटिया, तन्मय शर्मा, रुद्राक्ष, संतोष साहू, प्रकाशित, कुणाल धवन, शिवम चैहान, हितेश चैहान, संदीप खन्ना, प्रकाश,आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें