निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा ----
विज्ञान वर्ग से सूरज पाल ने 95.8%, वाणिज्य वर्ग में अंजलि ने 88.8%, कला वर्ग में शैलजा परमार ने 90.4% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।
स्कूल के प्रथम छह स्थानों पर आने वाले विधार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-
1- सूरज पाल 95.8%, 2- धरमवीर शाह 94.2%,
3- आशीष जेठुड़ी 93.2%, 4- गुपन्दिर सिंह 91.8%
5- शैलजा परमार 90.4%, 6- अंजलि 88.8%
सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रधानाचार्य श्री रणबीर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों के इस अति प्रशंसनीय परीक्षाफल के लिए बधाई दी।
महन्त राम सिंह महाराज तथा सन्त जोध सिंह के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से विद्यालय इतना सराहनीय परीक्षाफल देने में सफल रहा । विधालय के चेयरमैन श्री वरयाम सिंह एवं डायरेक्टर कर्नल डा. दयासिंह खेरा ने प्रधानाचार्य को अच्छे परीक्षाफल के लिए बधाई व शुभकामनायें दी ।
एक टिप्पणी भेजें