Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम मे देश मे दूसरे स्थान पाने वाली
निर्मल दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल ,श्यामपुर की छात्रा गौरांगी चावला व  अन्य  उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को विघालय मे  सम्मानित  किया।
शुक्रवार को निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह    कार्यक्रम आयोजन किया  गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने किया।  प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने बताया कि बीती गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के परिणाम घोषित हुए। जिसमें कला वर्ग में विद्यालय की गौरांगी चावला ने 99.6 अंक अर्जित कर पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जो राज्य, क्षेत्र और विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है। बताया कि विज्ञान वर्ग में अभिषेक गुप्ता ने 97.6 तथा वाणिज्य वर्ग में बिपाशा त्यागी ने 94.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं विज्ञान वर्ग में ही छात्र सूरज पाल ने 95.8 प्रतिशत, गीतांशा बक्शी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस दौरान स्कूल के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज व विद्यालय के शिक्षा निदेशक कर्नल दया सिंह खेरा ने कला वर्ग में देश में दूसरा स्थान पाने वाली गौरांगी चावला व अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया तथा प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी ने स्मृति चिह्न भेट किया । इस मौके पर निर्मल ज्ञान दान एकेडमी के प्रधानाचार्य रणबीर सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट,भाजयुमो जिला महामंत्री संजीव चौहान आदि मौजूद रहे । क्रार्यक्रम का संचालन नीरजा त्रिवेदी व प्रिया चावला ने सयुक्त रूप से किया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.