Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :


श्यामपुर के भल्लाफार्म में लघु सिंचाई विभाग द्वारा खेत की सिंचाई को बनाई गुल में सीवरेज जोड़ने का संज्ञान लेते हुए श्यामपुर पुलिस व ग्रामीणों ने सीवरेज लाइन को टेप कर बंद कर दिया। उन्होंने भवन स्वामी को चेतावनी दी कि भविष्य में सिंचाई गुल में घर का वेस्टेज व सीवरेज डालने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व श्यामपुर भल्लाफार्म के ग्रामीण आगामी खरीफ की फसल बुवाई के लिए सिंचाई गुल की सफाई कर रहे थे। सफाई के दौरान गुल में सीवरेज पाईप लाईन  द्वारा सीवरेज छोड़ा जा रहा था। जिसे देखकर ग्रामीण भड़क गए।
 उन्होंने भवन स्वामी को  सिंचाई गुल में छोड़े जा रहे सीवरेज बंद करने की चेतावनी दी। जिसके उपरान्त ग्रामीणो ने श्यामपुर पुलिस के सहयोग से सिंचाई गुल में डाले जा रहे सीवरेज कनेक्शन को टेप कराकर किसानों की समस्या का समाधन कर दिया।श्यामपुर चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी ने कहा कि सरकारी योजनाओं व सम्पत्ति का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 गुल से जोड़े गए सीवरेज लाईन को बंद करने वालों में पूर्व प्रधान श्यामपुर देवेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, प्रीतम सिंह, सरदार गुरुबख्श सिंह, मनमीत सिंह, सोनू रावत, पूरन क्षेत्री, मंगसिरी देवी, सुमेरा देवी, सुनीता रावत आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.