डोईवाला;
जौलीग्रांट क्षेत्र मे बढती चोरी एवं अपराधिक घटनाओं पर सभासद ने चौकी इचार्ज को सौंपा ज्ञापन डोईवाला : जौलीग्रांट क्षेत्र मे बढते चोरी एव अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिये डोईवाला नगरपालिका के सभासद सन्दीप नेगी ने जौलीग्रांट चौकी इचार्ज को ज्ञापन सौपा । सौपे गये ज्ञापन मे कहा कि क्षेत्र मे कुछ माह से चोरी की घटना एवं अन्य अपराधिक घटनाओं मे बढोत्तरी हुयी । जिसमें क्षेत्र की जनता मे भय माहौल बना हुआ है ।जिसमें चोरी एव अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र मे बाहर से आने वाले कबाडी एवं फेरी वालो का सत्यापन किया जाये । क्षेत्र मे पुलिस गश्त बढायी जाये ।
जौलीग्रांट क्षेत्र मे बढती चोरी एवं अपराधिक घटनाओं पर सभासद ने चौकी इचार्ज को सौंपा ज्ञापन डोईवाला : जौलीग्रांट क्षेत्र मे बढते चोरी एव अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिये डोईवाला नगरपालिका के सभासद सन्दीप नेगी ने जौलीग्रांट चौकी इचार्ज को ज्ञापन सौपा । सौपे गये ज्ञापन मे कहा कि क्षेत्र मे कुछ माह से चोरी की घटना एवं अन्य अपराधिक घटनाओं मे बढोत्तरी हुयी । जिसमें क्षेत्र की जनता मे भय माहौल बना हुआ है ।जिसमें चोरी एव अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र मे बाहर से आने वाले कबाडी एवं फेरी वालो का सत्यापन किया जाये । क्षेत्र मे पुलिस गश्त बढायी जाये ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें