Halloween party ideas 2015

 

 ऋषिकेश :

उत्तम सिंह

18 साल के उत्तराखण्ड मे पहाडो का विकास की जीत जगाती तस्वीरे यह  पहाड मे रहने वाले लोगों  की पीडा को बताने के लिये काफी है ।यह तस्वीरे जिला पौडी गढवाल के विधानसभा यमकेश्वर के ब्लाक द्वारीखाल के रिगालपनी सिलोगी गांव की है । जहां लोगों को पानी के  लिये जान जोखिम मे डालनी पडती है। पहाड की जोखिम  भरी पगडंडियों मे चलकर सिर मे  रखकर पानी ढोना पडता है ।  वहीं   बच्चे ,महिलायें पानी के लिये सडक किनारे लगे नलकूप मे सुबह-सुबह  लाईनों मे लगकर अपने घरो मे जोखिम भरे रास्तों के माध्यम से सिर पर रखकर पानी ढोते है। गांव के लोगों का कहना है कि सरकारे बदलती रही लेकिन हमारे हालात जस के तस है  । वहीं नेताओं को चुनाव के समय हमारे पीडा झलकती  है ।चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते है । सामाजिक कार्यकर्ता रूपचन्द जखमोला ने कहा  कि विधायक ने दो साल पहले  करथि कोठार पम्पिंग पेयजल योजना की घोषणा की थी । लेकिन  आज तक धरातल पर  नहीं उतरी है । वहीं  गर्मी के समय लोगों  को पानी के लिये संघर्ष करना पडता है । वहीं  इन गांव मे पेयजल योजना से  लाभ मिलना था ।इनमें करथि ,कुठार, सिलोगी ,काडे भुभुरसैन सिलोगी तोक रिगालपनी आदि है वहीं
सिलोगी मे कम से कम 150 गांव  का बाजार है । यहां पर पानी की किल्लत से जूझना पडता है । पहाडो मे विकास के नाम पर  वोट माँगने वाले  नेताओ के  मुँह पर तमाचा यह तस्वीरे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.