रुद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में केदारनाथ यात्रा हेतु सेवायें दे रही 09 हैली कम्पनियों के प्रबन्धकों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करतें हुए जिलाधिकारी ने बताया कि हैरिटेज व कैरस्टल कम्पनियों के टिकट की 100 प्रतिशत बुकिंग जीएमवीएन की साइट में से की जा रही है जिसमें से 70 प्रतिशत आॅनलाइन जीएमवीएन की साइट से व 30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग जीमीवीएन गुप्तकाशी व फाटा से किए जा रहे है। अब देश विदेश में बैठे यात्री कहीं से भी अपने टिकट जीएमीवीएन की साइट से घर बैठे बुक कर सकते है।
एनआईसी द्वारा विकसित वेब पोर्टलhttps://heliservices.uk. gov.in के माध्यम से अब देश विदेश में बैठे यात्री हैरिटेज व कैरस्टल हैली सर्विस के लिए अपने टिकट जीएमीवीएन की साइट से बुक कर सकते है। कल से अपनी सेवा दे रही है हैरिटेज व कैरस्टल कम्पनी के लिए जिलाधिकारी द्वारा दोनो हैलिपेड में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। हैरिटेज के लिए एबीडीओ अगस्त्यमुनि व कैरस्टल के लिए एई लोनिवि को नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में जीएमवीएन के द्वारा बुक किए जा रहे टिकटों में यात्रियों के टिकट में क्यू आर कोड रहता है जिसे हैली कम्पनियों द्वारा कोड स्कैन होने के पश्चात ही टिकट जारी किए जाते है। इन दोनों नोडल अधिकारी की ड्यूटी है कि वे टिकटों का जांच परीक्षण करने के बावजूद ही यात्री को हैली से यात्रा करने दे।
सशंकित टिकट पाये जाने पर तुरंत कारवाई करें। इससे टिकटों को लेकर आ रही शिकायतों का समाधान होगा व ऐसे व्यक्ति की पहचान होने पर तुरंत अरेस्ट कर कारवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त हैलीपेड में लोकल इन्ट्रानेट के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा से जोडा जाएगा जिसे प्रशासन द्वारा नियमित माॅनिटर किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमारे से हैली कम्पनियों की गतिविधियों पर नजर रहेगी। हैली सर्विस के लिए जिला साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल को नोडल हैली बनाया गया है इसके साथ ही समस्त हैलिपेडों में हैलिपेड इन्चार्ज की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नोडल हैली को हैली एमरजेन्सी को रोटेशन के आधार पर हैली सर्विस की सेवायें लेने, हैली संचालकों का एक गु्रप बनाकर संचालित करने, पहले दिन की आॅनलाइन बुकिंग का डाटा लेने आदि के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि अन्य हैली सर्विसों द्वारा 10 प्रतिशत टिकट प्रशासन को दिए जा रहे है।
भूपेंद्र भंडारी
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में केदारनाथ यात्रा हेतु सेवायें दे रही 09 हैली कम्पनियों के प्रबन्धकों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करतें हुए जिलाधिकारी ने बताया कि हैरिटेज व कैरस्टल कम्पनियों के टिकट की 100 प्रतिशत बुकिंग जीएमवीएन की साइट में से की जा रही है जिसमें से 70 प्रतिशत आॅनलाइन जीएमवीएन की साइट से व 30 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग जीमीवीएन गुप्तकाशी व फाटा से किए जा रहे है। अब देश विदेश में बैठे यात्री कहीं से भी अपने टिकट जीएमीवीएन की साइट से घर बैठे बुक कर सकते है।
एनआईसी द्वारा विकसित वेब पोर्टलhttps://heliservices.uk.
वर्तमान में जीएमवीएन के द्वारा बुक किए जा रहे टिकटों में यात्रियों के टिकट में क्यू आर कोड रहता है जिसे हैली कम्पनियों द्वारा कोड स्कैन होने के पश्चात ही टिकट जारी किए जाते है। इन दोनों नोडल अधिकारी की ड्यूटी है कि वे टिकटों का जांच परीक्षण करने के बावजूद ही यात्री को हैली से यात्रा करने दे।
सशंकित टिकट पाये जाने पर तुरंत कारवाई करें। इससे टिकटों को लेकर आ रही शिकायतों का समाधान होगा व ऐसे व्यक्ति की पहचान होने पर तुरंत अरेस्ट कर कारवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त हैलीपेड में लोकल इन्ट्रानेट के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा से जोडा जाएगा जिसे प्रशासन द्वारा नियमित माॅनिटर किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमारे से हैली कम्पनियों की गतिविधियों पर नजर रहेगी। हैली सर्विस के लिए जिला साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल को नोडल हैली बनाया गया है इसके साथ ही समस्त हैलिपेडों में हैलिपेड इन्चार्ज की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नोडल हैली को हैली एमरजेन्सी को रोटेशन के आधार पर हैली सर्विस की सेवायें लेने, हैली संचालकों का एक गु्रप बनाकर संचालित करने, पहले दिन की आॅनलाइन बुकिंग का डाटा लेने आदि के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि अन्य हैली सर्विसों द्वारा 10 प्रतिशत टिकट प्रशासन को दिए जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें