गंगोत्री धाम यात्रा पर आए गुजरात सूरत के 30 यात्री अपनी बस पर मां गंगा के दर्शन कर लौट रहे थे अचानक भटवाडी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी बस चालक ने पूरी होश हवास और बहादुरी से बस को किनारे किया और हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री बस कनेक्टर और भटवाडी के ग्राम प्रधान संजीब नौटियाल व वहां पर मौजूद विरेन्द्र नौटियाल के द्वारा अपने निजी वाहन से बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाडी ले जाया गया, जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बस चालक की हृदय गति रुकने के कारण मृत करार दिया गया बस चालक ने अपनी जान तो गवाही परंतु बस पर बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचाई बस चालक भारत सिंह पंवार ऋषिकेश के निवासी थे
रवि रावत
एक टिप्पणी भेजें