डोईवाला :
देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक के शिमलाश ग्रांट झड़ोन्द (दुधली) गाँव की लक्ष्मी देवी केंसर की बीमारी से पीड़ित थी।
इलाज़ में लाखों की ज़रूरत थी, इलाज़ में सारी जमा पूँजी,जेवर आदि बिक गए थे। लक्ष्मी देवी के पति दीवान सिंह
समाजसेवी अजय से मिले और अपनी तक़लीफ़ बताई। वह पूर्व मुख्यमंत्री एवम सांसद हरिद्वार लोकसभा श्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से तत्काल मिले और केंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही लक्ष्मी देवी की आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया।
सांसद निशंक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा,पीएमओ ने लक्ष्मी देवी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 3 लाख की आर्थिक मदद सीधा राजीव गांधी केंसर अस्पताल दिल्ली भेज दी।लक्ष्मी देवी अब घर आगयी हैं और वह स्वस्थ हो गयी हैं।लक्ष्मी देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद जताया है।
समाजसेवी अजय ने ईश्वर का हृदय से कोटि कोटि आभार प्रकट किया, जिन्होंने मुझे माध्यम बनाया और हम किसी इंसान की जान बचाने में सफ़ल हुए।
एक टिप्पणी भेजें