ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला में दो सिंचाई नहर के मध्य में लगे 11000 वोल्ट ट्रांसफार्मर के पोल झुकने आबादी को खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी से ट्रांसफार्मर के झुके हुए पोल को सीधा खड़ा कर आर सी सी ग्राउटिंग कराने की मांग की है। उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कनिष्क अभियंता को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए है। ग्राम सभा गुमानीवाला की मुख्य कैनाल पर गली नंबर 6 से ग्राम भट्टोवाला लिंक रोड के साथ जाने वाली सिंचाई नहर के मध्य 11000 वोल्ट का ट्रांसफार्मर के खड़े किए गए है। इन खम्बों से 11000 वोल्ट व घरेलू 440 वोल्ट की लाईन आबादी के बीच से होकर गुजर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि दो सिंचाई नहरों के मध्य इन खम्बों को मिट्टी व गारे की सहायता से खड़ा किया गया है। जिसके चलते यह खम्बे खतरनाक तरीके से झुक गये है। खम्बों के झुकने से इन पर से होकर गुजर रही हाई वोल्टेज तार आबादी में घरों के ऊपर आ गई है। जिससे कभी भी जानमाल का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नहरों के बीच खम्बे गड़े होने से सिंचाई नहर के चेम्बर में किसानों को कई बार करंट लग चुका है। कहा कि क्षेत्र के किसानो के साथ ही आबादी के लोगों को भविष्य में कभी भी गम्भीर दुर्घटना का खतरा सता रहा है। लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि वर्तमान में वहाँ सड़क व कैनाल की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिससे खम्बों को उसी स्थान पर सीधा खड़ा कर सीमेंट बजरी की सहायता से ग्रोटिंग मजबूत किया जाये ताकि भविष्य में किसी अनहोनी की घटना से बचा जा सके। वंही उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का उचित समाधान का भरोसा देते हुए कनिष्क अभियन्ता से मौके का अवलोकन कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। मांग करने वालो में चंद्रमणी जोशी, जितेंद्र चौहान, महेशानंद, बच्चन सिंह, प्रेम सिंह नेगी,नितिन रामसेवक, जीतराम, मंजू नौटियाल, विरेन्द्र प्रसाद, संगीता, दीपराम भट्ट आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें