Halloween party ideas 2015



रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भंडारी

18 मई 2019


मंदिर परिसर से बाहर आकर लोगों का अभिवादन किया प्रधानमंत्री ने

मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन पी जामलोकी, पूजारी ने किया प्रधानमंत्री को केदार मंदिर की प्रतिमा  भेंट, शॉल ओढाकर दिया, भगवान का प्रसाद ।
पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया है प्रधानमंत्री ने, मुख्य सचिव उत्पल कुमार औरने उन्हें जानकारी दी.

सुबह से ही इंतजार कर रहे थे हजारों तीर्थ यात्री

इससे पहले-
सुबह 8:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून  पंहुचे--


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे 9:43 पर केदारनाथ

9:50 पर उतरे वायुसेना के एमआई 17 हैली से

9:52 पर गये सैफ हाउस में




आज पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ रवाना हो गए है। केदारधाम में उनकी यह चौथी यात्रा है। लोकसभा चुनावों में 34 सबसे अधिकं रैलियों में भाग लेने के बाद केदार बाबा की शरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान साधना करेंगे। आज केदारनाथ में निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे और गरुड़ चट्टी में स्थित गुफा में ध्यान साधना करेंगे। पिछली बार भी पीएम गुफा तक गए थे।और उन्होंने इसके पुनर्निर्माण के निर्देश भी डीएवठे।

आज पीएम केदारबाबा की शरण मे रहेंगे और कल बद्रीनाथ धाम जाएंगे। महादेव की शरण मे निश्चय ही पीएम मोदी सत्ता का आशीर्वाद केदारबाबा से चाहते है। तीन दिन पूर्व ही एसपीजी  के 30 सदस्यीय टीम पहुँच चुकी है धाम में ।
प्रधानमन्त्री  सांय कालीन भोले शंकर की आरती में भी होंगे शामिल।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.