ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
केंद्र में मोदी सरकार को दोबारा सत्ता में वापसी व राज्य की कुशलता की कामना के लिए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मोटरसाइकिल से बाबा केदारनाथ के दरबार मे मनोकामना मांगने के लिए रवाना हुए। मोटर साईकिल से बाबा केदारनाथ यात्रा के दौरान श्यामपुर पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के लोगों ने बाबा केदारनाथ की जयघोष के नारे लगाये। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की कामना के लिए अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित की थी। जिससे मोदी सत्ता में काबिज हुए थे। इस बार मोदी को दोबारा सत्ता में वापसी व राज्य की कुशलता के लिए बाबा केदारनाथ की यात्रा पर निकल रहे है। बताया कि सम्भवतः शनिवार को वह बाबा के दरबार मे पूजा अर्चना करेंगे। उनकी बुजुर्ग माता भी साथ मे तीर्थ यात्रा पर गई है।मोटरसाइकिल से केदारनाथ यात्रा पर निकले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का श्यामपुर में क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ( पिछड़ा वर्ग ) प्रवेश कुमार , सरदार अमरजीत सिंह,प्रमिला देवी, सुरेंद्र कौर, राजेन्द्र कुमार, अमरपाल, टोनी,राकेश कुमार, दधीच कुमार, ऋषिपाल, कृपाल सिंह मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें