Halloween party ideas 2015

धर्मनगरी ऋषिकेश में हाहाकार --



देवभूमि उत्तराखंड, उस पर धर्मनगरी तीर्थनगरी ऋषिकेश और चंद्रेश्वर महादेव  का मंदिर जिसके पास  खुलेआम बिना लाइसेंस के गैरकानूनी तरीके से मुर्गे काटे जा रहे हैं और बिक्री की जा रही है।

यहां तक की मां गंगा का सीना चीर के मछली पकड़ी जाती है और उसको बेदर्दी से काटकर चंद्रेश्वर महादेव के चरणों में बिक्री किया जा रहा है। क्या हमारी भावनाएं इतनी सो गयी है कि  महादेव के चरणों में चल रहे  निर्दोष जीवों के कत्ले आम को रोक न सके. इनकी दूकान चलाने वाले या तो स्थानीय जनता है या नगर निगम  जिसकी नाक के नीचे ऐसा घिनौना कृत्य हो रहा है।

वह दिन दूर नहीं जब चंद्रभागा नदी  और माँ गंगा  सहित महादेव अपना विकराल रूप दिखाएंगे  और तीर्थ नगरी उसमें समा जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.