हरिद्वार:
सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने आज आरटीओ ऑफिस में छापा मारा। यह जानकारी प्राप्त हुई कि अधिक संख्या में चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करने की जानकारी रजिस्टर में अंकित की जा रही है, जबकि वास्तव में उतनी गाड़ियां नहीं पहुंच रही हैं।
जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने सुबह-सुबह ऑफिस दिनचर्या प्रारम्भ करने के पूर्व ही साधारण वेशभूषा में आरटीओ आॅफिस रोशनाबाद पहुंच गये।
जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आरटीओ आॅफिस पहुंचकर चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों के फिटनेस, ग्रीन कार्ड रिकार्ड रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में अंकित वाहनों की फिटनेस ग्रीन कार्ड की संख्या से असंतुष्ट एवं संदेह होने पर आरटीओ कार्यालय में लगाये जाने वाले सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद प्रथम दृष्टया यह पाया कि सीसीटीवी फुटेज में वाहनों की उतनी संख्या नहीं है, जितनी रजिस्टर में अंकित की गयी है।
इस प्रकरण की जांच के लिए एडीएम प्रशासन को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को यह निर्देश दिया कि यहां के सीसीटीवी संबधित हार्डडिस्क रिकार्ड का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें। इस औचक निरीक्षण की जानकारी परिवहन आयुक्त को भेज दी गयी है।
इसके साथ ही एआरटीओ रूडकी एवं हरिद्वार को निर्देश दिया कि वे ऑफिस में ही न बैठे रहें बल्कि चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड फिटनेस का कार्य की जांच के लिए औचक एवं समयबद्ध निरीक्षण भी करते रहें।
एक टिप्पणी भेजें