उत्तराखंड ,हरिद्वार से सांसद चुने गए रमेश पोखरियाल निशंक को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात बधाइयों का तांता लग गया ।श्री निशंक को भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय मंत्री पद प्राप्त करने भाजपा कार्यकर्ताओं में भी जोश और उत्साह है।
बधाई देने के लिए उनके सोशल मीडिया प्रभारी रविंद्र बेलवाल अपनी टीम बालकृष्ण चमोली , मनवीर चौहान , राजेश नैथानी , सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल , मनीष नेगी सभासद , विपिन कोठारी (भाजपा नेता ) पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नितिन कोठारी , अंशुमान रतूड़ी के साथ दिल्ली ही पंहुच गए।
उत्तराखण्ड की घाटी,और माटी से अच्छी तरह वाखिफ,प्रदेश के धार, गाड़,खाल,पहाड़,मैदान हर क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले,पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र के पिनानी में जन्मे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में तेरहवें नम्बर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
कवि,लेखक और साहित्यकार ,एवं दूसरी बार हरिद्वार से साँसद चुने गए डॉ निशंक प्रदेश के युवाओं और महिलाओं में खासे लोकप्रिय है उनकी हर वर्ग पर अपनी मजबूत पकड़ है।इससे पूर्व वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके है।
बधाई देने के लिए उनके सोशल मीडिया प्रभारी रविंद्र बेलवाल अपनी टीम बालकृष्ण चमोली , मनवीर चौहान , राजेश नैथानी , सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल , मनीष नेगी सभासद , विपिन कोठारी (भाजपा नेता ) पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नितिन कोठारी , अंशुमान रतूड़ी के साथ दिल्ली ही पंहुच गए।
उत्तराखण्ड की घाटी,और माटी से अच्छी तरह वाखिफ,प्रदेश के धार, गाड़,खाल,पहाड़,मैदान हर क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले,पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र के पिनानी में जन्मे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में तेरहवें नम्बर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
कवि,लेखक और साहित्यकार ,एवं दूसरी बार हरिद्वार से साँसद चुने गए डॉ निशंक प्रदेश के युवाओं और महिलाओं में खासे लोकप्रिय है उनकी हर वर्ग पर अपनी मजबूत पकड़ है।इससे पूर्व वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके है।
एक टिप्पणी भेजें