ऋषिकेश :
uttam singh
.
लोकसभा चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत की खुशी में श्यामपुर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने पुलिस चौकी श्यामपुर में बम पटाखे फोड़ जीत का जश्न मनाया तथा लोगों को मिठाईया बांटी। इस मौके संजीव चौहान,प्रदीप धस्माना, प्रदीप सिंह नेगी, नरेंद्र रावत, विकाश सेमवाल, भूमेश्वर, रवि शर्मा, हरीश रतूडी, रविन्द्र रमोला, मुकेश चौधरी, अमन कुकरेती, नत्थी राणा, प्रकाश रतूडी, गौतम राणा, किशोरी पैन्यूली, आशुतोष अग्रवाल, राजीव गुप्ता मौजूद रहे । वही छिददरवाला क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी पर रंग उड़ाते हुए जश्न मनाया । छिददरवाला मे मैन चौक पर कार्यकर्ताओ ने रंग उड़ाते हुए डीजे की धुन पर जमकर झूमे ।
वहीं जमकर आतिशबाजी की वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने हर-हर मोदी के नारे लगाकर देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ,शोबन कैन्तुरा,हरीश कक्कड, दीपक थापा ,बलविंदर सिंह ,मुकेश आर्य,राकेश पोखरियाल,भूपेन्द्र रावत,घनश्याम सैनी,हरदीप सैनी,प्रिस रावत,मोहित कक्कड,सन्दीप नेगी ,समा पंवार, विमला नैथानी ,सीमा कैन्तुरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।
एक टिप्पणी भेजें