यात्रा वर्ष 2019
श्री बदरीनाध धाम पहुंचा मंदिर समिति का द्वितीय अग्रिम दल।
• विश्राम गृहों के कर्मचारी एवं स्वच्छक सहित कुल 31 कर्मचारी द्वितीय दल में शामिल।
• श्री बदरीनाथ-केदारनाथ में कपाट खुलने से पूर्व व्यवस्थाएं सुचारू होंगी।
जोशीमठ/ गोपेश्वर:
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि कपाट खुलने से पहले श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में ब्यवस्थाओं को सुचारु किया जा रहा है इस क्रम में प्रथम अग्रिम दल द्वारा मंदिर परिसरों से बर्फ हटायी जा चुकी है, साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य चल रहा है। दर्शन पंक्ति की रेलिंगों की मरम्मत, स्वागत कार्यालयों, पूजा-पूछताछ काउंटरों को सुचारू बनाया जा रहा है, मंदिर के निकट पानी, बिजली बहाल कर दी गयी है मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने अग्रिम दलों के कार्यों की सराहना की है,उन्होंने कहा कि शीघ्र बदरीनाथ-केदारनाथ में ब्यवस्थायें बहाल हो जायेंगी
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि विश्राम गृहों एवं धर्मशालाओं में शीघ्र व्यवथायें बहाल हो सकें इसके लिए आज साफ सफाई कार्य हेतु 21 सफाई कर्मियों को बदरीनाथ रवाना किया गया जिनमें सफाई हेड विजय लाल, रघुवीर वाल्मिकी,प्रकाश,लक्ष्मी देवी,मुन्ना लाल,रोहिताश,अमित,राकेश आदि शामिल हैं। जबकि प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल सहित स.प्रबंधक अजय सती, प्रबंधक दीपक सयाना, केयर टेकर लाल सिंह, भरत कुंवर , विनोद डिमरी मुकेश सती मोहन सिंह गजेन्द्र नेगी आज बदरीनाथ पहुंचेगे।
द्वितीय अग्रिम दल को समिति के जोशीमठ कार्यालय से रवाना किया गया इस अवसर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी,मंदिर अधिकारी मोहन सती, स.मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ऋषि उनियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,कमेटी सहायक संजय भट्ट, लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रबंधक - संदीप कपरवाण, विराज विष्ट, भूपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
द्वितीय अग्रिम दल विश्राम गृहों को सुचारु करेगा।
उखीमठ से कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि केदारनाथ में अग्रिम दल ब्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटा है। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात:4 बजकर 15 मिनट पर तथा श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई को प्रात:5 बजकर 35मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।
श्री बदरीनाध धाम पहुंचा मंदिर समिति का द्वितीय अग्रिम दल।
• विश्राम गृहों के कर्मचारी एवं स्वच्छक सहित कुल 31 कर्मचारी द्वितीय दल में शामिल।
• श्री बदरीनाथ-केदारनाथ में कपाट खुलने से पूर्व व्यवस्थाएं सुचारू होंगी।
जोशीमठ/ गोपेश्वर:
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि कपाट खुलने से पहले श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में ब्यवस्थाओं को सुचारु किया जा रहा है इस क्रम में प्रथम अग्रिम दल द्वारा मंदिर परिसरों से बर्फ हटायी जा चुकी है, साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य चल रहा है। दर्शन पंक्ति की रेलिंगों की मरम्मत, स्वागत कार्यालयों, पूजा-पूछताछ काउंटरों को सुचारू बनाया जा रहा है, मंदिर के निकट पानी, बिजली बहाल कर दी गयी है मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने अग्रिम दलों के कार्यों की सराहना की है,उन्होंने कहा कि शीघ्र बदरीनाथ-केदारनाथ में ब्यवस्थायें बहाल हो जायेंगी
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि विश्राम गृहों एवं धर्मशालाओं में शीघ्र व्यवथायें बहाल हो सकें इसके लिए आज साफ सफाई कार्य हेतु 21 सफाई कर्मियों को बदरीनाथ रवाना किया गया जिनमें सफाई हेड विजय लाल, रघुवीर वाल्मिकी,प्रकाश,लक्ष्मी देवी,मुन्ना लाल,रोहिताश,अमित,राकेश आदि शामिल हैं। जबकि प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल सहित स.प्रबंधक अजय सती, प्रबंधक दीपक सयाना, केयर टेकर लाल सिंह, भरत कुंवर , विनोद डिमरी मुकेश सती मोहन सिंह गजेन्द्र नेगी आज बदरीनाथ पहुंचेगे।
द्वितीय अग्रिम दल को समिति के जोशीमठ कार्यालय से रवाना किया गया इस अवसर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी,मंदिर अधिकारी मोहन सती, स.मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ऋषि उनियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान,कमेटी सहायक संजय भट्ट, लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रबंधक - संदीप कपरवाण, विराज विष्ट, भूपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
द्वितीय अग्रिम दल विश्राम गृहों को सुचारु करेगा।
उखीमठ से कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि केदारनाथ में अग्रिम दल ब्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटा है। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रात:4 बजकर 15 मिनट पर तथा श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई को प्रात:5 बजकर 35मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें