Halloween party ideas 2015

डोईवाला :
डोईवाला:


     कोतवाली डोईवाला तथा  थाना प्रेम नगर में  हुई मोबाइल फोन चोरी के संबंध   में  थाना डोईवाला पुलिस द्वारा २१ अप्रैल,२०१९  को मोबाइल चोर गैंग के   के चार शातिर चोरों को पकड़ा गया था। जो सभी बिहार से थे जिनके नाम क्रमश --
1-अभिजीत सिंह पुत्र विनय निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना सकरामपुर जिला मोतिहारी बिहार
2- सत्यम पुत्र संतोष निवासी ग्राम कन्ना थाना रक्सौल जिला मोतिहारी बिहार
3-रोशन कुमार पुत्र लखविंदर चौधरी निवासी खरवा थाना कल्याणपुर जिला पूर्वी चंपारण बिहार हाल निवासी गण करणपुर डालन वाला
4-साहिल पुत्र अरुण निवासी गोदरी  थाना केसरिया जिला मोतिहारी बिहार हाल प्रेम नगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से से  थाना डोईवाला ने  थाना प्रेम नगर  ,से संबंधित चोरी के  45 मोबाइल फोन बरामद किए थे ।
         अभियुक्त गणों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई थी कि अभियुक्त गणों ने काफी संख्या में चोरी के मोबाइल फोनों को कोरियर कंपनी के माध्यम से बिहार भेज दिये है।
इस पर तत्काल कोरियर कंपनी डीटीडीसी करणपुर को जरिए नोटिस मोबाइल के कोरियर डिलीवरी को रोकने तथा कोरियर को वापस मंगवाने का आदेश दिया गया था ।
     कल उक्त कोरियर बैग के वापस कोरियर कंपनी पर आने के पश्चात उक्त बैग को कोरिअर कंपनी के कब्जे से पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।  बेग को चेक करने पर चोरी से संबंधित कुल 71 मोबाइल फोन बरामद हुए ।इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है
  अब तक की  कारवाही में थाना डोईवाला पुलिस द्वारा कुल चोरी के 116 मोबाइल फोन बरामद किये जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.