उखीमठ/ रुद्रप्रयाग:
श्री केदारनाथ: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का निरीक्षण दल कल भारी बर्फीले रास्तों से चलकर केदारनाथ धाम पहुंचा, दल ने मंदिर परिसर, कार्यालय, परिक्रमा पथ, पुजारी निवास, प्रवचन हाल का निरीक्षण किया। केदारनाथ से लौटकर मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि अभी केदारनाथ में 5 -6 फीट बर्फ है। बर्फवारी से मंदिर समिति को भारी क्षति हुई है कर्मचारी आवास हेतु बने हट,भोग मंडी,भंडार गृह,पुजारी आवास, बिद्युत लाइन को नुक्सान पहुंचा है। यद्यपि श्री केदारनाथ मंदिर, परिसर को कोई क्षति नहीं हुई है।
सहायक अभियंता गिरीश देवली ने बताया कि केदारनाथ स्थित मंदिर समिति के विद्युत पावर हाउस से आने वाली बिजली की लाइन एवं बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, इसबार भारी बर्फवारी से मंदिर समिति के हटों में बने आवास,कार्यालय क्षतिग्रस्त हुए है।
जल्दी ही क्षति का आंकलन तैयार किया जा रहा है।
निरीक्षण दल में सहायक अभियंता गिरीश देवली, अवर अभियंता विपिन कुमार,आशुतोष शुक्ला, कन्हैया थपलियाल,अवनीश रावत,संजय कुमार आदि शामिल थे। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 14 अप्रैल को मंदिर समिति का अग्रिम दल केदारनाथ के लिए रवाना होगा केदारनाथ पहुंचकर मंदिर परिसर एवं आसपास से बर्फ हटाने, बिजली, पानी बहाल करने रंग रोगन का कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सात सदस्यीय निरीक्षण दल मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह की अगुवाई में श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से 10 अप्रैल, प्रात: श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि दल श्री केदारनाथ पहुंच कर श्री केदारनाथ मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करेगा, भारी बर्फवारी के मद्देनजर मंदिर परिसर, कार्यालय,पूजा काउंटरों, भोग मंडी,प्रवचन हाल, रावल-कर्मचारियों के प्रवास हेतु बने हटों, मंदिर की विद्युत,पेयजल ब्यवस्था की समीक्षा करेगा।
संबधित स्थानों से बर्फ हटाये जाने यात्रा काउंटरों की साफ सफाई रंग रोगन ब्यवस्था हेतु निरीक्षण पश्चात कार्ययोजना बनायी जानी है। यद्यपि लिनचोली से आगे केदारनाथ मार्ग पर भारी बर्फ जमी है, प्रशासन बर्फ हटाने में जुटा है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने यात्रा तैयारियों संबधी निर्देश दिये हैं।
केदारनाथ गये दल में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह सहित सहायक अभियंता गिरीश देवली, स.अभि.विपिन तिवारी आदि शामिल हैं।
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इससे पहले मंदिर समिति का निरीक्षण दल 31 मार्च को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा था, जल्दी ही श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में यात्रा ब्यवस्थाओं हेतु अग्रिम दल रवाना किये जा रहे हैं।
- मंदिर समिति का निरीक्षण दल लौटा
- कर्मचारी आवास हेतु बने हट,भंडार गृह,भोग मंडी, बिजली की लाइन बर्फवारी से क्षति ग्रस्त
श्री केदारनाथ: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का निरीक्षण दल कल भारी बर्फीले रास्तों से चलकर केदारनाथ धाम पहुंचा, दल ने मंदिर परिसर, कार्यालय, परिक्रमा पथ, पुजारी निवास, प्रवचन हाल का निरीक्षण किया। केदारनाथ से लौटकर मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि अभी केदारनाथ में 5 -6 फीट बर्फ है। बर्फवारी से मंदिर समिति को भारी क्षति हुई है कर्मचारी आवास हेतु बने हट,भोग मंडी,भंडार गृह,पुजारी आवास, बिद्युत लाइन को नुक्सान पहुंचा है। यद्यपि श्री केदारनाथ मंदिर, परिसर को कोई क्षति नहीं हुई है।
सहायक अभियंता गिरीश देवली ने बताया कि केदारनाथ स्थित मंदिर समिति के विद्युत पावर हाउस से आने वाली बिजली की लाइन एवं बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, इसबार भारी बर्फवारी से मंदिर समिति के हटों में बने आवास,कार्यालय क्षतिग्रस्त हुए है।
जल्दी ही क्षति का आंकलन तैयार किया जा रहा है।
निरीक्षण दल में सहायक अभियंता गिरीश देवली, अवर अभियंता विपिन कुमार,आशुतोष शुक्ला, कन्हैया थपलियाल,अवनीश रावत,संजय कुमार आदि शामिल थे। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 14 अप्रैल को मंदिर समिति का अग्रिम दल केदारनाथ के लिए रवाना होगा केदारनाथ पहुंचकर मंदिर परिसर एवं आसपास से बर्फ हटाने, बिजली, पानी बहाल करने रंग रोगन का कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर दर्शनार्थ खुलेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सात सदस्यीय निरीक्षण दल मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह की अगुवाई में श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से 10 अप्रैल, प्रात: श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने बताया कि दल श्री केदारनाथ पहुंच कर श्री केदारनाथ मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करेगा, भारी बर्फवारी के मद्देनजर मंदिर परिसर, कार्यालय,पूजा काउंटरों, भोग मंडी,प्रवचन हाल, रावल-कर्मचारियों के प्रवास हेतु बने हटों, मंदिर की विद्युत,पेयजल ब्यवस्था की समीक्षा करेगा।
संबधित स्थानों से बर्फ हटाये जाने यात्रा काउंटरों की साफ सफाई रंग रोगन ब्यवस्था हेतु निरीक्षण पश्चात कार्ययोजना बनायी जानी है। यद्यपि लिनचोली से आगे केदारनाथ मार्ग पर भारी बर्फ जमी है, प्रशासन बर्फ हटाने में जुटा है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने यात्रा तैयारियों संबधी निर्देश दिये हैं।
केदारनाथ गये दल में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह सहित सहायक अभियंता गिरीश देवली, स.अभि.विपिन तिवारी आदि शामिल हैं।
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इससे पहले मंदिर समिति का निरीक्षण दल 31 मार्च को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा था, जल्दी ही श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में यात्रा ब्यवस्थाओं हेतु अग्रिम दल रवाना किये जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें