.
टिहरी:
जनपद में चम्बा के निवासियों और चारधाम यात्रियों को यात्रा सुविधा मुहैया करने हेतु तीर्थ यात्रियोंको बहुत जल्द जाम से निजात मिलने वाली है। टिहरी जिले के केंद्र बिंदु चम्बा के गुलडी मेंआल वेदर निर्माण में टनल का कार्य प्रारम्भ हो गया है। 440 मीटर निर्माणाधीन टनल से जहां जाम से निजात मिलेगी, वहीं चार धाम जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
निर्माणाधीन एजेंसी का कहना है, टनल का कार्य शुरू हो चुका है। जो कि लगभग 1 साल तक पूर्णतया बन जायेगी। .चम्बा के लोगो का कहना है टनल बनने से .इसका लाभ आम जनता को मिलेगा।
आपको बता दें यह टनल ब्रिटिश टेक्नोलॉजी से बनाई जा रही है इस टनल के बनने से जहां ऋषिकेश से गंगोत्री यमुनोत्री धाम की दूरी कम हो जायेगी वहीं चम्बा में आये दिन गाड़ियों के जाम और बोझ से मुक्ति भी मिल पायेगी ၊व्यापार मण्डल अध्यक्ष चम्बा का कहना है कि चम्बा में गाड़ियों के जाम से चम्बा बदसूरत होता जा रहा था और गन्दगी , धूल से रहना दूभर हो रहा था। ये चम्बा वासियों के लिए अच्छी खबर है ।वहीं निर्माणाधीन कम्पनी के ठेकेदार मदनलाल का कहना है कि काम तीव्र गति से चल रहा है। इसलिए लगभग एक साल के अन्दर काम पूरा हो जायेगा ၊
टिहरी:
निर्माणाधीन एजेंसी का कहना है, टनल का कार्य शुरू हो चुका है। जो कि लगभग 1 साल तक पूर्णतया बन जायेगी। .चम्बा के लोगो का कहना है टनल बनने से .इसका लाभ आम जनता को मिलेगा।
आपको बता दें यह टनल ब्रिटिश टेक्नोलॉजी से बनाई जा रही है इस टनल के बनने से जहां ऋषिकेश से गंगोत्री यमुनोत्री धाम की दूरी कम हो जायेगी वहीं चम्बा में आये दिन गाड़ियों के जाम और बोझ से मुक्ति भी मिल पायेगी ၊व्यापार मण्डल अध्यक्ष चम्बा का कहना है कि चम्बा में गाड़ियों के जाम से चम्बा बदसूरत होता जा रहा था और गन्दगी , धूल से रहना दूभर हो रहा था। ये चम्बा वासियों के लिए अच्छी खबर है ।वहीं निर्माणाधीन कम्पनी के ठेकेदार मदनलाल का कहना है कि काम तीव्र गति से चल रहा है। इसलिए लगभग एक साल के अन्दर काम पूरा हो जायेगा ၊
एक टिप्पणी भेजें