Halloween party ideas 2015

डोईवाला;


कल 3 अप्रैल  को होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर चुनाव संचालन समिति डोईवाला विधानसभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पन्ना समेलन को सफल बनाने को लेकर मंथन हुआ।  लोकसभा हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक  की उम्मीदवारी को लेकर भाजपाई अत्यंत विश्वस्त है फिर भी बूथ केवल तक भी कोई कसर नही छोड़ना चाहते।

आशिर्वाद वाटिका डोईवाला में, भारतीय जनता पार्टी   विधान सभा डोईवाला का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विधान सभा चुनाव सह संयोजक राज कुमार ने  जिला मीडिया प्रमुख सम्पूर्ण सिंह रावत के हवाले से बताया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार त्रिवेन्द्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर,लोक सभा सह संयोजक करण बोहरा सहित  भाजपा  के सभी  ज्येष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से करण बोहरा , राज कुमार प्रधान , राजेन्द्र मनवाल , श्रवण प्रधान , रविंद्र बेलवाल , कुसुम सिधु , चन्द्रकला ध्यानी, उषा कोठारी , नगीना रानी , विजय भट्ट , पंकज शर्मा , सुशील जायसवाल , संजीव लोधी ,विक्रम नेगी , प्रेम पुंडीर, राजेन्द्र सिंह , सुशील जायसवाल, नितिन बड़थ्वाल, बख्तावर सिंह ,गीता सावंत   आदि उपस्थित  रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.