छिददरवाला;
आज प्राचीन सिद्धपीठ शिव मन्दिर मुख्य चौक छिददरवाला मे आयोजित श्रीमद् देवीभागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक परम आदरणीय गुरु बाल व्यास श्री अनिल कृष्ण महाराज द्वारा आज माता पार्वती के सती होने की कथा का बखान किया ओर भक्तजनो को बताया की सभी विवाहित महिलाओं को अपने पति के प्रति आदर, ईमानदारी एवं निष्ठावान होना चाहिए एवं बताया की कालीमठ से आई डोली लोगों के समस्त कष्टो का निवारण करती है।
इस दौरान श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विरेंद्र नौटियाल ने प्राचीन सिद्धपीठ शिव मन्दिर मुख्य चौक छिददरवाला के संरक्षक हेमंत गुलाटी एवं स्थानीय लोगों का कथा स्थल मे आकर श्रीमद देवी भागवत का अनुसरण करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया ।साथ ही उपस्थित सभी लोगो से अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल में आने की अपील की ।
इस दौरान - श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विरेंद्र नौटियाल , आचर्य योगेश नवानी , बशीधर, हेमंत गुलाटी, सुमित, देवराज पेनयुली, बर्ररसपती देवी, रजनी, सूरज, गीता, आरती, सुमन, सुशीला, सहित कीर्तन मंडली की समस्त महिलाओं के साथ दर्जन श्रोता उपस्थित थे।
आज प्राचीन सिद्धपीठ शिव मन्दिर मुख्य चौक छिददरवाला मे आयोजित श्रीमद् देवीभागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक परम आदरणीय गुरु बाल व्यास श्री अनिल कृष्ण महाराज द्वारा आज माता पार्वती के सती होने की कथा का बखान किया ओर भक्तजनो को बताया की सभी विवाहित महिलाओं को अपने पति के प्रति आदर, ईमानदारी एवं निष्ठावान होना चाहिए एवं बताया की कालीमठ से आई डोली लोगों के समस्त कष्टो का निवारण करती है।
इस दौरान श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विरेंद्र नौटियाल ने प्राचीन सिद्धपीठ शिव मन्दिर मुख्य चौक छिददरवाला के संरक्षक हेमंत गुलाटी एवं स्थानीय लोगों का कथा स्थल मे आकर श्रीमद देवी भागवत का अनुसरण करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया ।साथ ही उपस्थित सभी लोगो से अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल में आने की अपील की ।
इस दौरान - श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विरेंद्र नौटियाल , आचर्य योगेश नवानी , बशीधर, हेमंत गुलाटी, सुमित, देवराज पेनयुली, बर्ररसपती देवी, रजनी, सूरज, गीता, आरती, सुमन, सुशीला, सहित कीर्तन मंडली की समस्त महिलाओं के साथ दर्जन श्रोता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें