Halloween party ideas 2015

डोईवाला ;
 शुगर मिल डोईवाला  में   बड़ा हादस होते होते टल गया, जब अचानक मिल में आग लग गयी।  आग पर समयबीहते काबू पा लिया गया।हाँलांकि चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्ति की और है और मिल में  लगभग 4 या 5 हज़ार कुंतल गन्ना ही शेष है।शुक्रवार की  रात्रि मशीनों  की मरम्मत करते वेल्डिंग के दौरान कुछ चिंगारी सूखी गन्ने की पत्तियों पर जा गिरी, जिसने आग पकड़ ली। सुखी पतियों से आग गन्ने की और जाने लगी । परंतु  मिल के स्टाफ के प्रयाससे आग  को फैलने से रोक दिया  गया  । 
सहायक मैनेजर शुगर मिल श्री पांडेय के अनुसार , दमकल की गाड़ियों को सूचित किया गया था परंतु उनके पंहुचने से पहले ही  मिल के कर्मचारियों द्वारा आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि सूखी पत्तियों के आग पकड़ लेने पर ये हादसा हुआ फिर भी आग के कारणों की सूक्ष्म जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

आपको बता दें कि मिल में कभी भी आग लग जाने की  घटनाएं घटित होना आम बात है। परंतु खास बात यह है कि किसी बड़े हादसे हो जाने  की स्थिति में  यहां आस पास कोई भी फायर ब्रिगेड  नही है। अग्निशमन वहां सूचित किये जाने के 40 मिनट बाद ही गाड़ी यहां पंहुच पाई गाड़ी पंहुचने से पहले ही मामले को संभाल लिया गया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.