करियर गाइडेंस पाकर युवाओं में दिखा उत्साह
-विशेषज्ञों ने युवाओं को रोजगारपरक कोर्स की जानकारी दी
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में आयोजित निशुल्क करियर काउंसिलिंग सत्र में इंडस्ट्री एक्सपर्ट से टिप्स लेने के बाद युवाओं में विशेष उत्साह दिखा। युवाओं के मुताबिक करियर काउंसिलिंग के बाद करियर कोर्स को लेकर उनका विज़न क्लीयर हो गया। उधर, इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने युवाओं से अपील कि वह सोच समझकर फैसला लें, क्योंकि यही फैसला आपका भविष्य निर्धारित करेगा।
शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित में आयोजित एक दिवसीय करियर काउंसिलिंग सत्र का उद्घाटन संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र क समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) बैंगलुरु के एक्सपर्ट विकार ने छात्रों को आईटी के क्षेत्र में हो रहे बदलाव व उसकी जरुरत को बताया। उन्होंने छात्रों को करियर का चुनाव दबाव में न करके, जहां वे बेहतर कर सकते है करने की बात कही। नैचुरल हर्ब्स एंड फार्मायुलेशन दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट डॉ.शशि राजन ने छात्रों को नियोक्ता बनने की सोच विकसित करने की बात कही। उन्होंने छात्रों को रचनात्मकता और निरंतर सीखने के लिए प्रेरित किया। ओम लॉजिस्टक्स दिल्ली के चिराग सहगल ने कहा कि मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। इसके अलावा एसआरएचयू के मैनेजमेंट कॉलेज से डॉ. आलोक सकलानी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी से डॉ.आरसी रमोला, योग विज्ञान डॉ. अजय दूबे, बायोसाइंस डॉ.संजय गुप्ता, कम्युनिटी मेडिसिन डॉ. निक्कू यादव, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एम. माथवन, नर्सिंग कॉलेज राजेश शर्मा आदि ने छात्रों को करियर संबंधी टिप्स दिये।
करियर काउंसिलिंग के लिए युवाओं में उत्साह
करियर गाइडेंस के लिए युवाओ में भारी उत्साह देखा गया। एसआरएचयू की ओर से छात्रों के हित को देखते हुए निशुल्क करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। सुबह करीब 10 बजे से सत्र शुरू होना था। लेकिन, युवा समय से पहले ही सेमिनार हॉल में आने लगे। करियर काउंसिलिंग में हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, डोईवाला, भानियावाला, रानीपोखरी, श्यामपुर, छिद्दरवाला से करीब 100 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
एसआरएचयू देगा छात्रों को आईबीएम सर्टीफाइड बीटेक डिग्री
स्वामी राम हिमलायन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) से बीटेक करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के साथ साथ कंप्यूटर निर्माण के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) से सर्टिफाइड डिग्री मिलेगी। दोनों के बीच इस संबंध एकेडमिक पार्टनशिप हुई है। इस पार्टनशिप का लाभ विश्वविद्यालय से पढ़ने वाले छात्रों को जॉब प्लेसमेंट में भी मिलेगा। डीन डॉ.आरसी रमोला ने बताया कि आईबीएम छात्रों को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार प्रोफेशनली तैयार करती है। आईबीएम के सहयोग से इंजीनियरिंग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
एसआरएचयू से जुडे हैं ये संस्थान
इससे पहले शिक्षा व शोध के क्षेत्र में एसआरएचयू का विभिन्न संस्थानों के साथ करार है। हाल ही में विश्विविद्यालय ने प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन (पीएमएफ) के साथ करार किया। इसके अलावा करार के तहत एसआरएचयू के छात्रों को लौरिया फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एपलाइड साइंसेज, जर्मनी की रॉसटॉक यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड सरकार के अधीन उत्तराखंड अन्तरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की सहित आईएलएफएस (इंफ्रांस्टक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज) सहयोग मिलता है।
उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को मिलेगी फीस में छूट- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की ओर से उत्तराखंड के निवासी छात्र-छात्राओं के लिए 40 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं साथ ही ट्यूशन फीस में 26 फीसदी की छूट मान्य होगी।
करियर गाइडेंस के लिए हेल्पलाइन- छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी एसआरएचयू की ओर से करियर गाइडेंस व एडमिशन सेल की स्थापन की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) या 0135-2471135/611 या मोबाइल नंबर - +91-8194009631, +91-8194009632, +91-8194009640 से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा टॉल फ्री नंबर- 18001210266 भी उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें