ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
देश के बड़े महानगरों दिल्ली,पंजाब चंडीगढ़ व हरियाणा से धर्मनगरी ऋषिकेश में घूमने आने वाले युवा तीर्थयात्री विश्व प्रशिद्ध धर्मनगरी ऋषिकेश में करोड़ों लोगों के विश्वास की केंद्र जीवन दायनी पवित्र गंगा किनारे कैम्प लगाकर नशा व शराब का खुल्लम खुल्ला सेवन कर उसे दूषित कर अपवित्र करते है। आश्चर्य की बात तो देखिए शराब का सेवन कर उसकी फोटो फेसबुक पर भी अपलोड कर उसे कलंकित करने का कार्य करते है।ग्रीष्मकाल में घुमने के नाम पर ये लोग महानगरों से यहां कैम्प में आते हैं और गंगा जी के पास शराब सिगरेट सुल्फा आदि का सेवन कर करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते है।गंगा किनारे घूमने आया महानगर दिल्ली का युवक शराब का सेवनकर अपनी फोटो फेसबुक पर डालते हुए।नशे के चलते ये अपने जीवन से भी खिलवाड़ करते है। अक्सर सुनने में आता है कि ऋषिकेश घुमने आये युवा गंगा में डूबे।
एक टिप्पणी भेजें