हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रबंध समिति, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
नासिक ढोल की आवाज़ पर मनमोहन झांकियां विधालय प्रांगण से शहीद द्वार , जौलीग्रांट,दुर्गा चौक होते हुए गली नंबर 7 भानियावाला में समापन हुआ। राम लक्ष्मण सीता और शिव पार्वती की झांकी तथा नासिक ढोल को सुनने तथा देखने काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष दिंगबर थपलियाल और संयोजक नरेश उनियाल ने कहा अपने धर्म और संस्कृति से संबंधित शोभायात्रा समय समय पर निकलनी चाहिए।
कार्यक्रम में खंड संघचालक राजेन्द्र बडोनी, प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल जी , बेताल नेगी जी
शशि नेगी , प्रदीप , नितीन , सुशील, सुरेन्द्र वर्मा, शुरवीर सिंह, प्रदीप नेगी , हरीश गुंसाई , सुभाष कृषाली , संदीप नेगी , रविंद्र बैलवाल काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नासिक ढोल की आवाज़ पर मनमोहन झांकियां विधालय प्रांगण से शहीद द्वार , जौलीग्रांट,दुर्गा चौक होते हुए गली नंबर 7 भानियावाला में समापन हुआ। राम लक्ष्मण सीता और शिव पार्वती की झांकी तथा नासिक ढोल को सुनने तथा देखने काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष दिंगबर थपलियाल और संयोजक नरेश उनियाल ने कहा अपने धर्म और संस्कृति से संबंधित शोभायात्रा समय समय पर निकलनी चाहिए।
कार्यक्रम में खंड संघचालक राजेन्द्र बडोनी, प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल जी , बेताल नेगी जी
शशि नेगी , प्रदीप , नितीन , सुशील, सुरेन्द्र वर्मा, शुरवीर सिंह, प्रदीप नेगी , हरीश गुंसाई , सुभाष कृषाली , संदीप नेगी , रविंद्र बैलवाल काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें