Halloween party ideas 2015



   उत्तराखंड के लोक   गायक पवन सेमवाल ने  "देव भूमि मा ठगा ठगी" गीत के माध्यम से एम्स निष्कासित की कर्मियों की पीडा का वर्णन किया । जिसमे गीत के माध्यम से  एम्स प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की चुप्पी  पर तंज कसे गये है । लोक गायक पवन सेमवाल का यह  गाना  सोशल मीडिया पर  खासा चर्चित हो रहा है ।   जिसमें  यह गाना यू ट्यूट्यूब पर  19 अप्रैल  को रिलीज हुआ है । जिसमें अब तक चार  हजार  से अधिक लोग ने गाना  को देख चुके है । लोग के बीच गाना काफी पसन्द किया जा रहा है । इस गाने के माध्यम से बताया गया देवभूमि के युवाओं के साथ कैसे ठगने का खेल चल रहा है ।एम्स मे देवभूमि के युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार हो  रहा है । वहीं वर्षो से कार्य कर रहे युवाओं को बेरोजगार कर रहे है ।इस गाने के माध्यम से एम्स प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल खडे हो रहे है । जिसमें गाने के माध्यम से देवभूमि मे ठग मौज काट कर रहे है । जिसमें लोक गायक पवन सेमवाल के गाना  "देव भूमि ठगा ठगी" को लोगों के बीच काफी पसन्द किया जा रहा है ।जहां जनप्रतिनिधियों की चुप्पी  पर  सवाल खडे कर रही है। वहीं  इस गीते के  पीछे देव भूमि मे ठगा ठगी का चल रहे खेल को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.