Halloween party ideas 2015

देहरादून:




आज प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की उपस्थित में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी फुरकान अली ने अपने साथियों के साथ कांगे्रस पार्टी में सम्मिलित होकर कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार को समर्थन करने का ऐलान किया।  इस अवसर पर श्री बिष्ट ने सभी लोगांे का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम सभी की लड़ाई उन लोगों से है जो देश को जाति और धर्म के नाम पर बाॅटकर देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होेंने कहा एक तरफ वो लोग है जो झूठ का सहारा लेकर पुनः सत्ता को हथियाना चाहते हैं ऐसे नेताओं से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सदैव सभी धर्मो का सम्मान और आदर कर देश को उन्नति की ओर ले जाने का काम करती है। श्री बिष्ट ने कहा कि मोदी सरकार ने पाॅच वर्षो में मात्र झूठ बोलने के अलावा कुछ नही किया है और अपनी हार की डर से अब सेना का नाम लेकर देश की जनता को गुमराह करने का किया जा रहा है। 

     कांगे्रस पार्टी में सम्मिलित होने वालों मंे फुरकान अली के अलावा हाजी इरफान, मौलाना शमशुद्दीन खान, मौलाना सरफुद्दीन खान, कुरवान अली, यामीन अहमद, नौशाद अब्बासी, इरफान अब्बाजी ज्वापुर, मुन्ना भाई, गुलाम रसूल, मौ0 मुर्तजा, जाहित हसन, मुस्तकीम, शब्बीर अली, इंजीनियर अरबाज अली, मौ0 इस्लाम, मौ0 सुबहान, आशिक अंसारी, मौ0 आदिल, मौ0 एजाज, मौ0 आलम, शमीम अहमद, मौ0 शारिक आदि थे।   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.