गरीबों पर गिरी बिजली विभाग की गाज
रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी
रूद्रप्रयाग में कई विभागों द्वारा सालों से बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा है, गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल रास्ते से लेकर केदारनाथ धाम में प्रयोग होने वाली स्ट्रीट लाइटों का बिल दो करोड़ 19 लाख 98 हजार एक सौ अस्सी रूपये का भुगतान वर्ष 2016 से अब तक जमा नहीं किया गया है।
यह बिल जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जमा किया जाता है। जबकि शिक्षा विभाग पर भी बिजली का बकाया 40 लाख 77 हजार रूपये पहुंच चुका है।
इसी तरह बी0एस0एन0एल0 19 लाख चोदह हजार, नगर पालिका परिषद पर 18 लाख 37 हजार, जिला प्रशासन दो लाख 87 हजार समेत 12 विभागों ने लाखों रूपये विजली विभाग का भुगतान करना है। बिजली विभाग भी इन सरकारी विभागों पर ऐसा मेहरबान हो रखाा है कि पिछले 2015 से अब तक करोड़ बकाया होने के बाद भी कोई कार्यावाही नहीं कर रहा है।
जबकि दूसरी तरफ सौभाग्य और कुटीर ज्योति के बीपीएल कनेक्शन धारकों के बिल न चुकाने पर 250 कनेक्शन काट दिए गए हैं।
रूद्रप्रयाग में प्राईवेट कनेक्शनों की करीब 15 लाख रूपया बकाया है। पूरे जनपद में करीब 54 हजार बिजली कनेक्शन धारक हैं। इसमें करीब एक तिहाई आबादी बीपीएल श्रेणी के लोग हैं।
अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड ,मनोज सती का कहना है कि
एक टिप्पणी भेजें