Halloween party ideas 2015



हल्द्वानी;


 शिकायत कर्ता फईम अहमद ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका व उसके साथी नियाज़ अली के डम्पर दिनांक 07/03/19 को बंजारी गेट रामनगर के अंदर वन विभाग की टीम ने सीज किये थे।

हमारी गाड़ियां गलत सीज की गईं थीं क्योंकि हमारे अंदर जाने का पास टोकन भी था। जब मैं और नियाज़ उसे छुड़वाने के लिए रेंजर साहब से मिले तो उन्होंने हमसे वन दरोगा शैलेन्द्र चौहान से मिलने को कहा।

दरोगा शैलेन्द्र चौहान ने कहा कि 02 लाख रु. लगेंगे और गाड़ी छूट जाएगी। मेरे ये पूछने पर कि इसकी रसीद मिलेगी तो कहा कि 50 हज़ार की रसीद मिलेगी। दुबारा मिलने पर और बार-बार अनुरोध करने पर वो 02 लाख रु. लेकर उच्चाधिकारियों से गाड़ी छुड़वाने के लिए तैयार हुए।  उसके द्वारा सीनियर अधिकारी से काम करवाने के बदले रिश्वत की माँग की जा रही है।

शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देकर इसकी शिकायत सतर्कता विभाग में की।

इस शिकायत की जांच करने पर तथ्य सही पाए जाने के बाद निरीक्षक श्री राम सिंह मेहता के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया जिसने आज दिनांक 02/04/19 को शैलेन्द्र चौहान पुत्र श्री भारत सिंह, निवासी पट्टी चौहान, जसपुर, जनपद उ० सि०नगर, तैनाती गुलज़ार पुर वन चौकी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर को रंगे हाथों रिश्वत राशि रू. 1 लाख के साथ रामनगर भवानी गंज चौराहे से गिरफ्तार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.