देहरादून :
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्रों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्ताधारी दल के विधायक कुवर प्रणव चैम्पियन द्वारा अपने ही दल के दूसरे विधायक देशराज कर्णवाल के ऊपर गम्भीर आरोप लगाये है। प्रणव चैम्पियन के अनुसार देशराज कर्णवाल का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है जिसके आधार पर उन्होने विधानसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक विधायक जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ समाज का एक जिम्मेदार नागरिक भी होता है ऐसे में प्रणव चैम्पियन के ये आरोप गम्भीर है और इन आरोपों की अनदेखी नहीं की जा सकती है। और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार मौन है इसलिए उत्तराखण्ड कांग्रेस यह मांग करती है कि इस पूरे मामले की जांच की जाये। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लालचंद शर्मा, राजकुमार व सूर्यकांत धस्माना सहित कई लोग शामिल रहे।
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रमाण पत्रों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्ताधारी दल के विधायक कुवर प्रणव चैम्पियन द्वारा अपने ही दल के दूसरे विधायक देशराज कर्णवाल के ऊपर गम्भीर आरोप लगाये है। प्रणव चैम्पियन के अनुसार देशराज कर्णवाल का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है जिसके आधार पर उन्होने विधानसभा चुनाव लड़ा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक विधायक जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ समाज का एक जिम्मेदार नागरिक भी होता है ऐसे में प्रणव चैम्पियन के ये आरोप गम्भीर है और इन आरोपों की अनदेखी नहीं की जा सकती है। और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार मौन है इसलिए उत्तराखण्ड कांग्रेस यह मांग करती है कि इस पूरे मामले की जांच की जाये। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, लालचंद शर्मा, राजकुमार व सूर्यकांत धस्माना सहित कई लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें