हरिद्वार:
जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री जन्मजेय खंडूरी एवं जिला जज हरिद्वार श्री विवेक कुमार भारती ने प्रातः 7ः00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में बनाये गये मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक रावत ने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है। उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने ज्वालापुर पांवदोई धीरवाली, एसएमजेएन, ज्वालापुर गल्र्स इंटर काॅलेज, ज्वालापुर इंटर काॅलेज, सप्तऋषि शिशु विद्यामंदिर एवं जनपद के अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।
एक टिप्पणी भेजें