Halloween party ideas 2015

   ऋषिकेश:


  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक युवक के हाथ की कटी हुई ऊंगली जोड़ने की सफल सर्जरी की है। बताया गया कि स्थानीय निवासी 19 वर्षीय युवक की ऊंगली एक दुर्घटना में शरीर से अलग हो गई थी।कटी ऊंगली के सफल प्रत्यारोपण के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विभागीय टीम की प्रशंसा की है।

​ निदेशक एम्स प्रो. रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश  में माइक्रो सर्जरी, हैड एंड नैक रिकंट्रक्शन,क्रेनियोफेसियल सर्जरी,क्लेफ‍्ट सर्जरी, हैंड सर्जरी, ब्रेकियल प्लेक्सस, ऐस्थेटिक्स सर्जरी के वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है जो कि उक्त सर्जरी को सफलतापूर्वक कर रही है।

 प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. राकेश केन ने बताया कि इस क्षेत्र में माइक्रोसर्जरी व कॉंप्लेक्स रिकंस्ट्रक्शन से जुड़े पेसेंट अधिक संख्या में आते हैं, उन्होंने बताया कि इस तरह की कठिन सर्जरी को करने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। एम्स में बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डा. मधुभरी वाथुल्या ने हाल में युवक के बाएं हाथ की छोटी ऊंगली को सफल सर्जरी कर जोड़ने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि युवक की ऊंगली किसी मशीन में आ गई थी, जो कि बुरी तरह से पिचक गई थी और शरीर से अलग हो गई थी।

उन्होंने बताया कि विभाग में यही जटिल सर्जरी माइक्रोस्कोप के माध्यम से की गई। जिसमें नसों को जोड़ने का कार्य किया गया। और दूसरे स्थान से नसों को लेकर कट चुकी नसों  के स्थान पर जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही नसों से खून का संचार सुचारू रूप से होने लगा। चिकित्सक के अनुसार सफल सर्जरी कर जोड़ी गई ऊंगली को ताकत देने के लिए दो माह बाद दोबारा ऑपरेशन किया जाएगा,जिसके बाद ऊंगली सामान्यरूप से कार्य करने लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.