नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। नागरिकता मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है।स्वामी ने अपने पत्र में राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है। कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव में अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ध्रुव लाल ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की थी कि राहुल ने ब्रिटिश नागरिकता ने ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। हालांकि बाद में निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन की जांच कर इसे वैध करार दिया था।
बता दें कि स्वामी ने गृह मंत्रालय को राहुल के नागरिकता के खिलाफ दो बार पत्र लिख चुके हैं। 21 सितंबर 2017 को भी स्वामी ने इस बारे में एक शिकायत की थी। स्वामी ने 29 अप्रैल 2019 को भी पत्र लिखा। स्वामी ने अपने पत्र में राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है।
इसी पत्र पर गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस भेजा है।अमेठी के प्रत्याशी ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। उन्होंने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजातों के आधार पर यह दावा किया था। साथ ही राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता में त्रुटि का आरोप भी लगाया गया है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लपकते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी से जवाब मांगा था।
.png)

एक टिप्पणी भेजें