उत्तरकाशी:
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मदद , आर्थिक रूप से एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है ।
डॉ० चौहान के मदद से गत दिनों में गंभीर रूप से बीमार ओसला गंगाण की बालिका राजमणी और मनेरी ,उत्तरकाशी के अभिनव का इन दिनों में सफल ईलाज हो रहा है।
जिलाधिकारी ने नवंबर 2018 को मोरी ओसला गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया जहां पता चला कि 19 वर्षीय राजमणी केस्वास्थ्य में गंभीर गड़बड़ी है । उस समय राजमणी को जिलास्पताल उत्तरकाशी में भर्ती किया गया था। जहां से डॉक्टर ने राजमणि को देहरादून जौली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती करने का निर्णय लिया,
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने राजमणि को उसके परिजनों के साथ देहरादून भेजा ,जहां ईलाज के बाद राजमणी को आराम के लिए घर भेजा गया। उसके बाद अचानक राजमणि की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाया गया। एक बार फिर राजमणि हो 14 मार्च को हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट देहरादून इलाज के लिए भेजा गया।गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजमणी के देखभाल के लिए एक पीआरडी जवान भी साथ मे भेजने के निर्देश दिये। जो कि राजमणी के स्वास्थ्य के बारे में अवगत करवाएंगे। कराते रहे। परन्तु राजमणि के अनेको परीक्षण होने के बाद भी आराम नहीं मिलने पर डॉक्टर आशीष ने उन्हें दिल्ली भेजने का निर्णय लिया जहाँ उसका इलाज़ चल रहा है.
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने मनेरी गांव के कमलेश्वर कुमार के एक वर्षीय पुत्र अभिनव के दिल में जन्म से ही छेद के कारण बीमारअभिनव की मदद करने का मन बनाया। वह मांसपेशियों की बीमारी से भी ग्रसित है। छोटे से अभिनव की हालत देख कर जिलाधिकारी आशीष चौहान से रहा नहीं गया और उन्होंने अभिनव कमलेश्वर को आर्थिक सहायता कर अभिनव को उचित इलाज के लिए देहरादून के लिए रवाना किया है। अभिनव का इलाज देहरादून के सत्य सांई चिकित्सालय में चलेगा। जिलाधिकारी डा.चौहान ने परिजनों से कहा है कि किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर वे सीधे उनसे सीधे सम्पर्क करें। वह अभिनव को उसके बेहतर इलाज करायेंगे और वह जल्द ही स्वस्थ होगा।
एक पिता के हृदय से निकले शब्द --
अभिनव के पापा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि आज सभी देवी-देवताओं की कृपा से ओर जिलाधिकारी डॉ०आशीष चौहान के कृपा से आज मेरे बच्चे का ऑपरेशन सफल हुआ।मध्यम स्थिति में आज मेरे बच्चे का ये हँसता हुआ चेहरा ये मेरी जिंदगी के सबसे हसीन लम्हे है।
जब हमारी इस बारे में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अगर जिले में कोई इस प्रकार से पीड़ित है जो कि अपना ईलाज नही करा पा रहे है तो वो लोग सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकते है।उनके ईलाज में मदद की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी नागरिकों का ध्यान रखना मेरी प्राथमिकता है ,मैं हर हाल में मदद करूँगा।
दिलीप कुमार
.png)



एक टिप्पणी भेजें