ऋषिकेश;
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे श्री बदरीनाथ भगवान के गाडू घड़ा (अभिषेक तेल कलश )का दर्शन करेंगे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने मुख्यमंत्री से भेंट करने के पश्चात यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 25 अप्रैल को प्रात: 10 बजे मंदिर समिति के चेलाचेत राम धर्मशाला में गाडू घड़ा का दर्शन करेंगे। इसी दिन विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग, स्थानीय श्रद्धालुजन तेलकलश के दर्शन करेंगे।
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कितेल कलश यात्रा 24 अप्रैल शाम को राजदरबार नरेन्द्र नगर से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला में विश्राम करेगी, 25 अप्रैल प्रात: से ही गाडूघड़ा के दर्श़न होंगे। दोपहर बाद तेल कलश यात्रा श्रीनगर(गढवाल) के लिए प्रस्थान करेगी।
एक टिप्पणी भेजें