हरिद्वार:
आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु बीएचईएल कन्वेंशन हाॅल में पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक रावत ने कहा कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करें।
दो चरणों में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में 1500 कार्मिकों, पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी। अनुपस्थित कार्मिकों का चिन्हीकरण करके चेतावनी दी जाएगी।
ट्रेनिंग में ईवीएम, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट इत्यादि की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वोटर लिस्ट चैक करना, पीठासीन डायरी मैंटेन रखना आदि की भी जानकारी प्रदान की गयी।
स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन हेतु प्रेक्षकों के अधीन माइक्रो आब्जर्वर तैनात होंगे, जो पीठासीन अधिकारियों पर निगरानी रखेंगे।
ट्रेनिंग के दौरान सीडीओ हरिद्वार श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र सहित अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें