ऋषिकेश;
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परमार्थ निकेतन पंहुची. विदेशी साधकों के बीच शिल्पा शेट्टी ने योग के महत्व .को बताया वो भी एक स्त्री के सन्दर्भ में.
उन्होंने बताया कैसे वो माँ बनने के बाद, योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना पाई. साथ ही उन्होंने भारतीय स्त्री को परिवार और बच्चों के लिए जीने वाली एक मूरत बताया जो अपना ध्यान और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भूल जाती है.
उन्होंने कहा कि पहले हमे खुद से प्रयास करना सीखना होगा तभी ये सम्भव है कि आप भगवान् का प्रेम प्राप्त कर सकें या उनका जिन्हे आप चाहते है. ॐ नम शिवाय को उन्होंने भगवान् एकाकार होने का रास्ता बताया।
उन्होंने कहा कि हमे लोगों को समझाने की मदद करनी चाहिए ताकि वो योग को पहचान सके. देश ही नहीं पूरी दुनिया में इसका विस्तार करना चाहिए.
मुझे गर्व है कि भारत की देन है योग और भारत ही जन्मदाता है योग का ।
बच्चो को शुरू से ही स्कूलों में योग और पोषण के बारे में बताना चाहिए।
शिल्पा शेट्टी को योग करते देख लोगों ने कहा कि एक अभिनेत्री भी अपने जीवन में योग को कितना स्थान देती है और कितनी पूर्णता और तन्मयता के साथ योग करती है। उन्होंने कहा ,योग केवल शो नहीं, शोर नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी जी के लिये शान्ति का माध्यम है; जीवन में एक क्रान्ति लाने का माध्यम है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को रूद्राक्ष का पौधा और गंगाजलि भेंट की।
स्वामी जी महाराज ने उपस्थित सभी योगमय जीवन जीने का संकल्प कराया।
अंजना गुप्ता
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परमार्थ निकेतन पंहुची. विदेशी साधकों के बीच शिल्पा शेट्टी ने योग के महत्व .को बताया वो भी एक स्त्री के सन्दर्भ में.
उन्होंने बताया कैसे वो माँ बनने के बाद, योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना पाई. साथ ही उन्होंने भारतीय स्त्री को परिवार और बच्चों के लिए जीने वाली एक मूरत बताया जो अपना ध्यान और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भूल जाती है.
उन्होंने कहा कि पहले हमे खुद से प्रयास करना सीखना होगा तभी ये सम्भव है कि आप भगवान् का प्रेम प्राप्त कर सकें या उनका जिन्हे आप चाहते है. ॐ नम शिवाय को उन्होंने भगवान् एकाकार होने का रास्ता बताया।
उन्होंने कहा कि हमे लोगों को समझाने की मदद करनी चाहिए ताकि वो योग को पहचान सके. देश ही नहीं पूरी दुनिया में इसका विस्तार करना चाहिए.
मुझे गर्व है कि भारत की देन है योग और भारत ही जन्मदाता है योग का ।
बच्चो को शुरू से ही स्कूलों में योग और पोषण के बारे में बताना चाहिए।
शिल्पा शेट्टी को योग करते देख लोगों ने कहा कि एक अभिनेत्री भी अपने जीवन में योग को कितना स्थान देती है और कितनी पूर्णता और तन्मयता के साथ योग करती है। उन्होंने कहा ,योग केवल शो नहीं, शोर नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी जी के लिये शान्ति का माध्यम है; जीवन में एक क्रान्ति लाने का माध्यम है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को रूद्राक्ष का पौधा और गंगाजलि भेंट की।
स्वामी जी महाराज ने उपस्थित सभी योगमय जीवन जीने का संकल्प कराया।
अंजना गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें