नरेंद्र नगर:
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को देखते हुए देश एक बार फिर विश्व में भारत का डंका बजाने वाला यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है। सच तो यह है कि इस बार चप्पा- चप्पा भाजपा का नारा चरितार्थ दिखाई दे रहा है।
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पट्टी दोगी क्षेत्र के केंद्रीय स्थल सूरज खेत में पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं। चॉपर द्वारा मुख्यमंत्री ठीक 1:30 बजे चुनावी सभा में पहुंचे। केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किए गए जिनमें गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क 6 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गए जबकि कांग्रेस ने 55 वर्षों में सिर्फ 50 करोड़ गैस कनैक्शन ही वितरित किए। इतना ही नहीं किसान सामान्य निधि के अंतर्गत 5 करोड़ 34 लाख किसानों के खातों में ₹ 6-6 रुपए सालाना सहायता के रूप में शुरुआत कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने अटल आयुष्मान योजना सहित सरकार द्वारा लागू की गई कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब श्रम योगी पेंशन योजना भी प्रारंभ कर दी गई है जिससे श्रम करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा, रुद्रपुर में हुई अपनी पिछली जनसभा में सैनिक धाम का पुन:जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश पर कुर्बान हुए शहीदों की याद में एक विशाल सैनिक स्मारक प्रदेश में बनाया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि सभा में उपस्थित उनका हुजूम पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा इस बार भारतीय जनता पार्टी की जो लहर है उसे विपक्षी कतई रोक नहीं पाएंगे ,नरेंद्र मोदी की डर से बना महागठबंधन स्वतः ही बिखरता जा रहा है। इसलिए पूरी उम्मीद और आशा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी पिछली बार के मुकाबले कहीं अधिक सीटें प्राप्त करेगी, उन्होंने कहा परिणाम चौंकाने वाले होंगे।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्य चंद्र सिंह चौहान , योगेश राणा, सुरेंद्र कुलियाल ,बांकेलाल पांडेय, जयपाल सिंह नेगी , जय प्रकाश कोठारी, राजेंद्र गुसाईं, इंद्रमणि ,नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, दिनेश प्रसाद, ब्लाक प्रमुख विनीता बिष्ट, मनोज शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सभा में मौजूद थे। ने दोगी में जाकर तीरथ के लिए मांगे वोट
.
एक टिप्पणी भेजें