Halloween party ideas 2015

डोईवाला :








मुख्यमंत्री उत्तराखंड . त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में आज लोकसभा चुनाव हरिद्वार -2019  मद्देनज़र  भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ ।

ज्ञात हो कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से और वोटरों की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।  इस स्थान पर लगभग सभी धर्म और जातियों के लोग निवास करते हैं ।.रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा चुनाव से प्रत्याशी के रूप में .पिछली बार भी  आज़मा चुके हैऔर इसी सीट से   सांसद रह चुकेहै। हांलाकि भाजपा स्वयं को इस सीट  पर जीता हुआ मान रही है परन्तु  तैयारी में कोई कसर छोड़ना नहीं चाह्ती  है.
 .
हरिद्वार लोकसभा के विधानसभा डोईवाला मेंभारतीय जनता पार्टी का कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी.धीरेंद्र सिंह पंवार व दर्जा धारी ,बृज भूषण गैरोला ने संयुक्त रूप से किया

इस अवसर पर श्री धीरेंद्र पवार ने कहा की यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है इन 5 सालों में मोदी सरकार ने इतने ऐतिहासिक कार्य किए हैं जितने की 55 वर्षों में कांग्रेस नहीं कर पाई हो चाहे वह रेलवे  का विस्तारीकरण हो या  स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या राजमार्ग के क्षेत्र में हो किसी भी क्षेत्र में हो मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं  साथ ही राष्ट्र को विश्वपटल पर मोदी सरकार ने एक नई पहचान दी है ।और जनता जनार्दन एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं लोकसभा से डॉ निशंक की जीत सुनिश्चित  है


  राज्य मंत्री बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बहुत ही लोकप्रिय हैं और उन्होंने बहुत ही सक्रियता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया है उन्होंने संसद में सर्वाधिक 640 प्रश्न उठाए हैं और विकास के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करते रहे हैं  उन्होंने लोक सभा हरिद्वार में अनेको  कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से लगभग 300000 मतों से जीत प्राप्त करेंगे ।
इस अवसर पर सुभाष बड़थ्वाल विधानसभा चुनाव सह संयोजक राज प्रधान जिला मंत्री दिनेश सजवाण, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत , किसान मोर्चा अध्यक्ष,विजय भट्ट , मंडल अध्यक्ष सरवन  प्रधान ,लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी रविन्दर बेलवाल  दीवान सिंह रावत आदि ने भी संबोधित किया।

 इस अवसर पर सुशील जायसवाल,  नगीना रानी , विक्रम नेगी, मनोज कंबोज,चंद्रभान, रोहित छेत्री,सुबोध जायसवाल, गौरव जोशी, गजेंद्र पवार, प्रकाश कोठारी ,,राकेश नौटियाल ,चंद्र प्रकाश तिवारी,जेपी गैरोला, पंकज शर्मा, संजीव लोधी अनीता अग्रवाल, शैलेंद्र कोर, वर्षा गीतांजलि रावत सुचिता रावत सर्वेश चौधरी, लच्छीराम लोधी दिनेश वर्मा,सतेंद्र चौधरीसहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.