Halloween party ideas 2015





  • प्रश्रनोत्तरी सत्र रहा मुख्य आकर्षण 

  • विद्यार्थियों ने ली शपथ

  • रंगोली से भी दिया मतदान का संदेश


मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत भारत निर्वाचन  आयोग निर्देशानुसार श्रवण नाथ मठ जवाहरलाल नेहरू कॉलेज (एस एम जे एन) में छात्र-छात्राओं के लिए मतदान से संबंधित इंटर एक्टिव प्रश्नोत्तरी सत्र आकर्षण का केंद्र रहा।

इस सत्र का संचालन व विद्यार्थियों के चुनाव संबंधित जिज्ञासाओं के जवाब हिंदुस्तान टाइम्स के संवाददाता संदीप रावत ने विस्तृत रूप में दिये।

प्रश्नोत्तरी सत्र पूरे 1 घंटे चला जिसमे छात्र-छात्राओ के साथ शिक्षिकाओं ने भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

इससे पूर्व जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट महाविद्यालय ने  स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर एडुकेशन इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वति देवी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया।
वही रंगोली के माध्यम से छात्रा-छात्राओं ने भी मतदाता जागरूकता सम्बन्धी अनेकों सदेश रंगों के रूप में प्रेषित किये।
भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार स्वीप के अन्तर्गत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादनार्थ मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम अपने उद्देश्य में काफी सफल रहा।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, अध्ष्ठिाता छात्रा कल्याण डाॅ. संजय माहेश्वरी व डाॅ. सरस्वती पाठक द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट डाॅ. आर. डी. शर्मा, जिला निर्वाचन सह नोड़ल अधिकारी, ललित मोहन जोशी, स्वीप प्रकोष्ठ हरिद्वार व काॅलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा द्वारा सर्वप्रथम काॅलेज के छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। डाॅ. आर.डी. शर्मा, जिला निर्वाचन सह नोड़ल अधिकारी व ललित मोहन जोशी, स्वीप प्रकोष्ठ हरिद्वार ने संयुक्त रूप से स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी तथा  नैतिक मतदान, मतदाता जागरूकता एवं प्रथम बार मतदाता बनने की महत्त्ता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों व उपस्थित छात्र-छात्राओं को होली पर्व की शुभकामनायें देते हुए काॅलेज के मतदाता जागरूकता क्लब के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास के सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे देश के सभी नागरिक एवं छात्र-छात्रा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस अवसर पर अतिथियों व हिन्दुस्तान टाइम्स के युवा पत्रकार संदीप रावत से काॅलेज के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं वैष्णवी उपाध्याय, रीतिका, अमिता पाण्डेय, मनु काजला आदि के पूछे गये प्रश्नों के जवाब  दिये।

इसी श्रृंखला में काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का  भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 12 टीमों ने प्रतिभाग किया  जिसमें टीम 1 में शालू गिरी, भावना राजपूत, राधिका अग्रवाल, राधिका गिरी, स्नेहा अरोड़ा, टीम 2 में शिवम पेवल, टीम 3 में आस्था शर्मा व हिमांशी, टीम 4 में तनू रानी, निगम, करिश्मा, टीम 5 में ईशान शर्मा, राजकिशोर, शिवओम यादव, अनूप सिंह, विपिन चौरसिया, सौरभ कंडवाल, टीम 6 में मनु काजला, आंकाक्षा, अंजली शर्मा, कनुप्रिया, साक्षी, शिवानी त्यागी, टीम 7 में विशाखा चौधरी, साक्षी नेगी, आरती सैनी, पायल भट्ट, शिवानी सैनी, शगुन चौधरी टीम 8 में सलोनी नामदेव, कशिश त्यागी, दीक्षा वर्मा, निशा शर्मा, टीम 9 में वन्दना शेखर प्रीति, शिवानी काला, कंचन, टीम 10 में दीपशिखा, मीनाक्षी, रानी, अंजली, अंकित, मयंक, टीम 11 में निधी मानसी तथा टीम 12 में मेघा, कु. शुभम, दीपक व रचना आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

छात्र छात्राओं ने अपनी रंगोली की कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी में विभिन्न सन्देश देने का कार्य किया जिसमें ‘आदर्श मतदान’, ‘निष्पक्ष मतदान’, मतदान जागरूकता’, दिव्यांग मतदाताओं का प्रोत्साहन’ आदि रंगोली प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। रंगोली प्रतियोगिता में टीम 7 ने प्रथम स्थान, टीम 2 ने द्वितीय स्थान, टीम 5 व टीम 1 ने तृतीय स्थान व टीम 9 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजयी व प्रतिभागियों खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि कहा कि रंगोली की कला परम्परागत भारतीय कला देहातों से निकलकर शहरों तक में छायी हुई है। उन्होंने कहा कि रंगोली मतदाता जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है। सभी विजयी प्रतिभागियों को काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य अनुशासन अधिकारी सहित समस्त शिक्षकों ने अपनी बधाई दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कार्यक्रम के नोड़ल अध्किारी डाॅ. सुषमा नयाल, कार्यक्रम संयोजक डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. किरण शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. निवेदिता शर्मा, कु. निमिशा, कार्यालय अधिक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चैहान, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.