Halloween party ideas 2015

छिददरवाला मे गौरव सैनिक सम्मान समारोह  के आयोजन में पंहुचे , पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल 'निशंक'

ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


छिददरवाला मैन चौक पर  रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित  गौरव सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।सम्मान समारोह  मे पहुंचे  मुख्य अतिथि सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने  वीर नारियों एव पूर्व सैनिकों को शाल उडाकर सम्मानित किया ।  ग्रामीणो ने सासंद से छिददरवाला क्षेत्र मे वन सीमा से सटे सम्पर्क मार्ग बनवाने एवं बाढ सुरक्षा ,आधार कार्ड मे  बनवाने आ रही समस्या से अवगत करवाया । उन्होंने ग्रामीणो को  आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओ का समाधान किया जायेगा ।

जिसमे छिददरवाला मे पूर्व सैनिक संगठन को भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं  छिद्दरवाला क्षेत्र  मे सांसद निधि से  चारों ग्राम सभाओं मे दो -दो सौ मीटर सी सी मार्ग बनवाने  की घोषणा की है। इस अवसर  पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला ,आशा कुड़ियाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा,बिमला नैथानी,समा पंवार ,शोबन सिंह,कैन्तुरा, भूपेन्द्र रावत, विमला नैथानी, मेजर वाई बी थापा, प्रदीप धस्माना, सोबन कैंतुरा, रवि पोखरियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, बलविंदर सिंह,दीपक थापा, हरदीप सैनी, हुकुम सिंह रावत, हरीश कक्कड़,घनश्याम सैनी,कपिल कक्कड,प्रिस रावत,सन्दीप जोशी,सन्दीप नेगी,राकेश गौड आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.