
धरने में मुख्य रूप से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ,बेरोजगार संघ, कॉंग्रेस पार्टी से प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने पूरे समर्थन देने की बात कही यूकेडी के जिलाध्यक्ष श्रीमती शांति तरियालने यूकेडी का पूर्ण समर्थन दिया ।धरने पर अरविंद हटवाल दीपक रयाल मनोज बिष्ट अशोक कुमार सुनील खंडूरी दीपक गुसाईं गोवर्धन बलूनी अमित बडोनी बैठे वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि वास्तव में एम्स प्रशासन एम्स प्रशासन ने हदें पार कर दी वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह आंदोलन कहीं एक बहुत बड़े आंदोलन की जन आंदोलन ना बन जाए जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एम्स प्रशासन की होगी वक्ताओं ने यह भी बताया कि एम्स निदेशक की हठ धर्मिता के कारण जनता को विवश होना पड़ रहा है जिसका खामियाजा निदेशक को तो भुगतना ही पड़ेगा केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भी बताना पड़ेगा
क्योंकि आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की की इतने बड़े जन जनांदोलन करने पर भी केंद्र सरकार की नींद नहीं खुली है ऐसे भ्रष्टाचारी को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए था वक्ताओं ने कहा कि जब तक एम्स से निष्कासित कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता तब तक यह जन आंदोलन चलता रहेगा और लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधियों से जनता यह भी सवाल पूछें गी आपने एम्स से निकाले कर्मचारियों के लिए कोई वार्ता यह सहयोग भी किया ऐसे में जनता का यह भी मानना है ।
हम चुनाव में कहीं विवश होकर नोटा का बटन दबाना पड़े जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी . इन निष्कासित कर्मचारियों को बार-बार प्रलोभन दे रहे हैं जिसकी वक्ताओं ने घोर निंदा की धरने में बैठने वालों में राजपाल खरोला प्रदेश महासचिव एकांत गोयल डी एस गुसाईं प्रदेशमहामंत्री शान्ति तड़ियाल जिला अध्यक्ष उक्रांद मधु जोशी नगर अध्यक्ष प्रदीप चंद्र सुभाष ज़ख्मोला प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवा दल रुकम पोखरियाल प्रदेश सचिव मोहित भट्ट उक्रांद विक्रम भंडारी सलाहकार नवीन शर्मा सलाहकार बेरोजगार संघ राजेश कुमार शर्मा राजेंद्र अभिलाष शर्मा जीआर उनियाल कुलदीप ममगाई दीपक रयाल मोर्चा अध्यक्ष शकुंतला नेगी मोहन बिष्ट माहेश्वरी बिष्ट सुमित्रा बिष्ट हीरा बोरा जगदंबा रावत यमुनोत्री रावत जयंती नेगी विश्वेश्वरी मनोडि सतेश्वरी मनोडि एमएस साहिब आनंद सिंह तड़ियाल केडी जोशी रोहित भाटी दीपक मनवर सिंह नेगी विक्रम भंडारी रुकुम पोखरियाल अश्वनी उपाध्याय सचिन गणेश भगवान दीपक गुसाईं अशोक कुमार दिलीप चौहान मनोज बिष्ट चिंतामणि रयाल सचिन पैन्यूली गणेश बिजल्वाण सुमन शर्मा सपना शर्मा विनीत सेमल्टी विक्की रयाल सागर पुंडीर बिट्टू रयाल हिमांशु रयाल अश्वनी उपाध्याय आदि।
एक टिप्पणी भेजें