Halloween party ideas 2015

देहरादून :


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार किसी किसान की जमीन का अधिग्रहण किये बिना ही दूरस्थ तथा सीमान्त पहाड़ी क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए  अधिक से अधिक रोपवे  निमा र्ण के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने आज गढ़ीकैंट स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् तथा वाप्कोस लिमिटेड के मध्य रा ेप-वे से संबंधित एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर समारा ेह के दा ैरान कही। उन्होनें कहा कि रोपवे माध्यम से प्रदूषण को नियन्त्रित करते हुये पहाड़ी स्थलों की यात्रा का े आकर्षक तथा रोमा ंचक बनाया जा सकेगा और काफी कम समय में यात्रा पूरी की जा सकेगी। समारा ेह में जनपद पौडी के अन्तर्गत झलपाली से दीव ड़ाडा रसल्वाण, नीलकंठ तथा कीर्तिखाल से भैरवगौत े का उद्ेश्य राज्य के दूरस्थ क्षेत्रा ें तक आवागमन का रोपवे  का रास्ता   सहज और आसान बनाते हुए राज्य में नये पर्यटन गन्तव्यों का े विकसित करना है।

वाप्कोस के एक्सीक्य ूटिव डॉयरेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा रा ेप-वे निर्माण हेतु विश्व के श्रेष्ठतम रा ेपवे तथा पेसेन्जर केबिन निमा र्ताओं/तकनीकी प्रदाताआ ें का अध्ययन कर उपयुक्त तथा सर्वोच्च तकनीकी विशिष्टताओं एवं मानकों का े सुनिश्चित किया जाय ेगा। उन्होनें कहा कि उनकी संस्था द्वारा राज्य सरकार के कार्मिकों का े रोप-वे के कार्यान्वयन तथा रखरखाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाय ेगा।ां 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.